To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : विकास खण्ड भावरकोल के परिसर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत लोक संवाद कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। श्री रवीन्द्र जायसवाल, मा0 राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार), स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग उ0प्र0, मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, उ0प्र0 डॉ0 दया शंकर मिश्र ‘‘दयालु जी‘‘ एवं मा0 सांसद बलिया वीरेन्द्र सिंह ‘‘मस्त‘‘ ने दीप प्रज्ज्वलित एवं मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । मा0 मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा सरकार बिना किसी भेदभाव के समाज के हर वर्ग के व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के माध्यम से जिन लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मिला है, उनके साथ संवाद और जिन्हें योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है, उनका रजिस्ट्रेशन करके, उन्हें भी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इस यात्रा मे प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शौचालय, हर घर गरीब परिवार को उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन, हर घर में एल0ई0डी0 बल्ब के माध्यम से कार्बन उत्सर्जन में कमी के साथ-साथ सस्ती बिजली उपलब्ध कराने, आयुष्मान भारत योजना, हर घर नल योजना, मातृ वंदना योजना, बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं आदि अनेक कार्यक्रमों को एक साथ जोड़ा गया है।
मा0 मंत्री दया शंकर दयालु जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि पूरे देश में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के कार्यक्रम चल रहे है। हम सभी को मिलकर मा0 प्रधानमंत्री जी के संकल्पों को आगे बढ़ाने का कार्य करना होगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाकर सभी शोषित, गरीब तथा वंचित जन तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाकर, उनके जीवन में परिवर्तन लाने तथा वर्ष 2047 तक भारत को दुनिया की एक बड़ी शक्ति के रूप में स्थापित करना है।
बलिया सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने कहा कि भारत में विकास के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा मे सारी योजनाओ को गॉव-गॉव मे पहुचाना तथा 2047 तक देश को विकसीत बनाना ही विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है जिससे कि लोगो को सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति को मिल सके।
विभागीय अधिकारियों द्वारा अपनी- अपनी विभागीय योजनाओ के बारे मे उपस्थित लोगो को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीेण, क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद,उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद ब्लाक प्रमुख श्रद्धा राय, ब्लाक प्रमुख बिजेंद्र सिंह, ओमप्रकाश राय, आनन्द राय मुन्ना, विरेन्द्र राय, विजय शंकर राय, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, अविनाश सिंह, मयंक जायसवाल, नीतीश दूबे, आलोक शर्मा, कृष्णानंद राय,सतीश राय,एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष सशांक शेखर राय ने किया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers