भदौरा रेलवे स्टेशन पर आरक्षण टिकट काउंटर पर टिकट दलाल सक्रिय

By: Izhar
Dec 12, 2023
122


सेवराई/गाजीपुर : स्थानीय भदौरा रेलवे स्टेशन पर आरक्षण टिकट काउंटर पर टिकट दलालों के सक्रिय होने के चलते आए दिन मारपीट व हंगामा की स्थिति बनी रहती है। यात्रियों ने आरोप लगाया कि टिकट दलाल सक्रिय होने के कारण वह संबंधित कर्मचारियों से मिली भगत से अपने टिकट कंफर्म करवा ले रहे हैं जबकि रात भर लाइन में लगे होने के बावजूद हमारा टिकट नहीं हो पा रहा है। सबसे ताज्जुब की बात तो यह है कि सब कुछ जानने के बावजूद आरपीएफ और जीआरपी कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पंडित दीनदयाल उपाध्याय दानापुर रेलखंड के भदौरा रेलवे स्टेशन पर वैसे तो केवल पैसेंजर ट्रेनों का ही ठहराव है। लेकिन आरक्षण टिकट काउंटर पर यात्रियों का हुजुम लगता है। टिकट दलालों के सक्रिय होने के चलते आम यात्रियों को टिकट लेना न सिर्फ मुश्किल होता है बल्कि उनके लिए यह टेढ़ी खीर भी साबित होता है। रेलयात्री राजू खान, सोहेल आदि ने बताया कि टिकट काउंटर पर टिकट दलाल सक्रिय हो गए हैं। टिकट लेने के लिए रात में ही नंबर लगाया जाता है जिसके लिए संबंधित रेल कर्मचारियों के द्वारा टोकन दिया जाता है। रेलयात्री रात में ही आकर टोकन ले लेते हैं और सुबह टिकट के लिए लाइन लगता है। लेकिन टिकट दलाल और संबंधित कर्मचारियों की मिली भगत से अवैध टिकट का कारोबार फल फूल रहा है। टिकट दलाल भी प्रति टिकट 500 से 1000 रुपए की अवैध वसूली कर टिकट दूसरे यात्रियों को दे देते हैं। सोमवार को सुबह उस वक्त हंगामा हो गया जब पहले टोकन लिए हुए यात्री का टिकट वेटिंग और दूसरे टोकन लिए यात्री का टिकट कंफर्म हो गया। जिस पर अन्य यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। यात्रियों ने आरोप लगाया कि टिकट काउंटर कर्मचारी से टिकट दलाल मिलीभगत कर कमीशन पर टिकट का कारोबार कर रहे हैं। अन्य यात्रियों के द्वारा समझाने बुझाने के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ। इस मामले में कई बार जीआरपी व आरपीएफ को इसकी सूचना दी गई लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने के कारण टिकट दलालों का मनोबल दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। यात्रियो ने आरोप लगाया  स्टेशन मास्टर व अन्य कर्मचारी से मिलीभगत कर टिकट दलाल अपना काम चला ले रहे हैं।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?