एजुकेशन प्रमोशन काउंसिल संस्था द्वारा कराया गया क्विज कंपटीशन

By: Izhar
Nov 25, 2023
330

सेवराई /गाजीपुर : स्थानीय तहसील क्षेत्र के उसियां गांव स्थित क्यूइसी स्कूल में एजुकेशन प्रमोशन काउंसिल संस्था के द्वारा बच्चों के बौद्धिक क्षमता को परखने के लिए क्विज कंपटीशन कराया गया।

जिसमें क्षेत्र के आठ विद्यालयों के 16-16 बच्चों ने प्रतिभाग किया।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एजुकेशन प्रमोशन काउंसिल के हेड इश्तियाक खान के द्वारा फीता काटकर किया गया। कक्षा 5 से लेकर 12वीं तक के बच्चों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए एक से बढ़कर एक स्पीच और अन्य सामाजिक, धार्मिक, महिला उत्थान सहित अन्य मुद्दों पर अपनी राय रखी।

इस  क्विज कंपटीशन में  प्रथम स्थान इकरा मॉडल बारा, द्वितीय क्यूईसी स्कूल उसिया, तृतीय नोबेल स्कूल दिलदारनगर, और स्पीच  प्रथम स्थान नोबेल दिलदारनगर अलफीजा खातुन,व क्यूईसी उसिया हन्ना खान,  द्वितीय  स्थान क्यूईसी  निकहत  अंसारी ,तृतीय बारा इंटर कालेज नाजिया रही। दो सदस्यीय निर्णायक मंडल के द्वारा विजेता वह उपविजेता बच्चों को चयनित कर उन्हें सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन आसिफ इकबाल खान ने किया। निर्णायक की भूमिका इश्तियाक खान एवं तस्नीम हुसैन खान ने निभाई।इस मौके पर कैप्टन मकसूद खान गाज़ीपुर, मेराज अहमद खान, तौसीफ गोया, आरिफ खान, जुलकर नैन खान, परवेज खान, जमील खान, जावेद खान, अफरोज, इश्तियाक खान आदि लोग मौजूद रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?