द मर्सी क्लब ने मेरी माटी मेरा देश के तहत लिया प्रण,किया शहीदों को नमन

By: Mohd Haroon
Sep 09, 2023
258

जौनपुर : प्रांतीय अध्यक्ष एजाज हाशमी के आह्वान पर आज क्लब के सदस्यों ने जौनपुर शहर के हमाम घाट स्थित एक प्रागण में सरकार की मंशा अनुरूप चलाए जा रहे कार्यक्रम का अनुपालन किया ।

इस मौके पर एक कार्यक्रम वरिष्ठ सदस्य शिक्षक कलीम सिद्दीकी की अध्यक्षता में हुआ,श्री कलीम ने बताया की "मेरा माटी मेरा देश" का अभियान अनवरत 13 सितंबर तक चलेगा। "मेरा माटी मेरा देश" अभियान राष्ट्र जागरण का अभियान है जिसके अंतर्गत हम सभी को अपनी मिट्टी अपनी वसुंधरा का वंदन करते हुए देश के वीरों को नमन करना है और उनके सम्मान में हमें एक वृक्ष लगाकर अमृत वाटिका को सजाने का काम करना है और घर घर जाकर एक चुटकी चावल अमृत कलश में संग्रह कर विकसित भारत के निर्माण के लिए पंच प्रण का संकल्प लेना हैं।

इस मौके पर रियाजुल हक ने अपने वक्तव्य में कहा की यह कार्यक्रम शुद्ध रूप से सरकारी कार्यक्रम है,सभी को इसमें बड़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद खालिक मंसूरी ने तो वही कार्यक्रम का समापन नगर अध्यक्ष अब्दुल सलाम ने किया इस मौके पर मुख्य रूप से शमीमुल हसन बब्बू,अजय दुबे,रितेश श्रीवास्तव,आफताब सिद्दीकी,मुस्तकिम अहमद,मनोज सेठ,जितेंद्र,राजेश,फिरोज अहमद ने भी अपने विचार व्यक्त किए।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?