To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
प्रज्ञान लैंडर से बाहर आनेवाली दहिहांडी को फोड़कर गोविंदा पथक देंगे इसरो वैज्ञानिकों को चंद्रयान वाली खास सलामी
गदर-2 अभिनेत्री अमीषा पटेल के साथ महाराष्ट्र में 10 थर की सबसे पहली दहिहांडी के साथ जन्माष्टमी के जश्न का आगाज़
विजेता बाल गोपाल मंडल को 11,11,111 लाख रुपए की इनामी राशि।
मीरा भयंदर गोकुल अष्ट्मी के पावन अवसर पर मीरा भयंदर में भारतीय जनता पार्टी के नेता एडवोकेट रवि व्यास अपनी संस्था नरसिम्हा चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से इस साल सबसे पहली 10 थर की दही हांडी लेकर आ रहे है,जो सुबह 9 बजे गोविंदाओ के साथ पूरे जोर शोर से लगाई जा रही है। जिसमें 11,11.,111 की इनामी राशि रखी गयी है. जिसमें महाराष्ट्र का प्रसिद्ध जय जवान गोविंदा पथक इस बार 10 थर की चुनौती को पूरा करेगा। वही पहले 9 थर लगाने वालो को पथक को 5,55,555, दूसरे 9 थर लगाने वाले गोविंदा मंडल को 2,22,222 साथ ही तीसरे 9थर लगाने वाली टोली को भी 2,22,222 और आकर्षक ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा.
इस साल का सबसे बड़ा आकर्षण होगा, पूरी दुनिया के साथ अंतरिक्ष में भी अपना परचम लहराते चंद्रयान मिशन की थीम पर बनाई गई दही हांडी।
*पूरे भारत के साथ दुनिया भर के सिनेमाघरों में तहलका मचा देने वाली फिल्म गदर 2 की एक्ट्रेस अमीषा पटेल इस साल गोविंदाओं के साथ मीरा रोड की दही हांडी मे गदर मचाने आ रही है।*साथ ही अभिनेत्री दीपिका सिंह सहित फ़िल्म और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े कई कलाकार भी शिरकत करेंगे.
देश के अमृतकाल के मौके पर दुनिया की सबसे प्रभावशाली शख्सित, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 9 साल में इस देश के लिए जो समर्पण दिखाया है,उसकी झांकी भी इस साल का सबसे बड़ा आकर्षण होगी।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers