देश की नम्बर वन इनवेंटरी बैट्री कम्पनी माइक्रोटेक की वार्षिक डीलर मीटिंग हुई संपन्न

By: Tanveer
Jul 23, 2023
239


गाजीपुर :  देश की नम्बर वन इनवेंटरी बैट्री कम्पनी माइक्रोटेक की वार्षिक डीलर मीटिंग  होटल ग्रैंड पैलेस में सम्पन्न हुई। 

इस अवसर पर जनपद के कोने-कोने से आये 150 डीलों को सम्बोधित करते हुए कम्पनी के नेशनल हेड निर्विकार शर्मा ने कहा कि पिछले 20 वर्षों से अपनी क्वालिटि, सर्विस व पैन इंडिया डीलर नेटवर्क की वजह से माइक्रोक ने नम्बर वन पोजीशन हासिल की है। आज माइक्रोटेक इनवर्टर बैटरी, स्टेब्लइजर, सोलर पैनल, कंट्रोलर आदि के जैसे माडल के साथ-साथ कमानी बड़े बड़े सोलर प्लांट भी लगा रही है। सोलर पी० के० जैन ने कहा कि माइकोटेक इको फ्रैंडली सोलर सलूशन से देश को ग्रीन इलेक्ट्रीसिटी उपलब्ध करा रही है। एजीएम अनिल मारवाह ने सभी डीलों का तथा जिले के तीनों डिस्ट्रब्‌युटर आर आर इट्‌‌प्राइजेज /एलीगेट आलामेसेज, ए०बी० इलेक्ट्रानिक एवं श्वेता इन्टर प्राइजेज का स्वागत करते कहा कि कम्पनी अपनी क्वालिटी एवं सर्विस हमेशा और बेहतर करने का प्रयास करती रहती है। आज डीलर के लिए विशोष स्कीम भी दी जा रही है। कंपनी से प्रदीप, अमित, राजन, अतुल व हेमन्त आदि उपास्थित थे। स्वागत आविंद राय तथा धन्यवाद ज्ञापन आनंद सिंह ने किया। संचालन तथा कार्यक्रम का आयोजन इंजी. संजीव गुप्ता ने किया


Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?