रेल हादसे में दो चचेरी बहनों की मौत

By: Manish Singh
Mar 23, 2023
194

गाजीपुर : करीमुद्दीनपुर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को हुए रेल हादसे में दो चचेरी बहनों की ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे से क्षेत्र में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को कस्टडी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव की रहने वाली दो चचेरी बहनें अपनी एक बहन जिसका नाम कंचन है उसे स्टेशन पर ट्रेन में बैठाने के लिए आई थी। बहन कंचन को ट्रेन में बैठ आने के बाद दोनों चचेरी बहन रोली यादव और बंदना यादव स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पार कर घर जा रही थी। इस दौरान अचानक डीएमयू ट्रेन आ गई जिसके धक्के से दोनों चचेरी बहनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे से स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना के बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने शवों को कस्टडी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।


Manish Singh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?