सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविरगुरुवार को हुआ समाप्त

By: Tanveer
Mar 16, 2023
242

गाजीपुर : केदार फौजदार महाविद्यालय शादियाबाद गुरैनी में चल रहा सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर गुरुवार को समाप्त हुआ। अंतिम दिन शिविरार्थी रैली निकालकर जन जागरूकता अभियान के तहत ग्रामीणों को स्वच्छता, मतदाता जागरूकता व शिक्षा जागरूकता अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय गुरैनी व प्राथमिक विद्यालय चकमहताब में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को पठन सामग्री में कापी, पेन आदि देकर बच्चों को शिक्षा से होने वाले लाभ के बारे में बताया। समापन अवसर पर शिविरार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर दहेज प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या, धूम्रपान, समाजसेवा आदि की सुंदर प्रस्तुति किये और गीत से एक दूसरे में आपसी सहयोग से होने वाले लाभ बारे में बताया। महाविद्यालय के प्रबंधक सुरेन्द्र यादव ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर महाविद्यालय के संरक्षक रामबृक्ष यादव, प्राचार्य कार्यक्रम अधिकारी बाबूलाल यादव, धर्मेंद्र राज, विजय प्रकाश, नागेंद्र प्रजापति, दीपामाला विश्वकर्मा, जितेंद्र राहुल, सुधीर यादव, अरविंद कुमार, विंध्याचल, योगेश कुमार, धर्मेंद्र यादव, अमरजीत यादव आदि उपस्थित रहे।


Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?