जिलाधिकारी ने शासन द्वारा प्रायोजित विभिन्न रोजगार परक योजनाओं की समीक्षा

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 01, 2023
151

गाजीपुर : जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में डीसीसी एवम डीएलआरसी  की बैठक रायफल क्लब सभागार गाजीपुर में संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदया ने शासन द्वारा प्रायोजित विभिन्न रोजगार परक योजनाओं की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने सभी योग्य खाताधारकों को सामाजिक सुरक्षा योजना से आच्छादित करने हेतु कैम्प मोड में कार्य करने तथा  आकांक्षात्मक  विकास खंडों की प्रगति पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने ऋण जमानुपात में वृद्धि हेतु बड़े ऋण आवेदनों के निस्तारण हेतु निर्देश दिया। समीक्षा के दौरान अग्रणी जिला प्रबंधक शिव शंकर ने बताया कि  पी0एम0ई0जी0पी0, युवा स्वरोजगार, व्क्व्च् योजना के तहत जनपद ने निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त कर लिया है। जिलाधिकारी महोदया ने उपस्थित सभी बैंक अधिकारियों को फिशरीज के0सी0सी0 ,]KCC एवं पशुपालन को प्रमुखता से स्वीकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वनिधि योजना में और अधिक आवेदन करने हेतु डूडा को निर्देशित किया तथा बैंकों में लंबित आवेदनों के यथाशीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री श्रीप्रकाश गुप्ता,डीसी छत्स्ड , लीड बैंक मैनेजर शिव शंकर, उप निदेशक कृषि श्री अतिंद्र सिंह,जिला कृषि अधिकारी मृत्युंजय सिंह, LDO आरबीआई, डीडीएम नाबार्ड तथा सभी बैंकर्स उपस्थित रहे।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?