बिना बारात की शादी करने वाले नवजवानों को किया गया सम्मानित

By: Izhar
Feb 18, 2023
236


उसिया : उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुर में सेवराई तहसील क्षेत्र के अंजुमन इस्लाह मुस्लिम राजपूत कमसारोबार गंगा व कर्मनाशा पार के तत्वाधन में ग्राम उसिया स्थित बंगला के दरवाजे पर एक सम्मान समारोह का शुक्रवार के दिन देर शाम आयोजन किया गया । जिसमें बिना बारात की शादी करने वाले गांव के नवजवानों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत कारी परवेज़ के पवित्र कुरान के पाठ से हुआ।

इस अवसर पर इस कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए ग्राम उसिया की कमेटी के सेक्रेटरी तुफ़ैल खां ने कहा कि अंजुमन इस्लाह मुस्लिम राजपूत कमसारोबार, गंगा व कर्मनाशा पार की अस्थापना का उद्देश्य समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करना था। जिस पर इस क्षेत्र के लोगों ने अमल किया। इधर बीच समाज के इसलाह के काम में काफी कमी आयी है जिसकी वजह से समाज में जहेज़ और बारात की मांग काफी बढ़ गयी है। चुकी इसलाह की कोई संगठित कमेटी नहीं है, जो समाज के लोगों के संपर्क में रहकर बढ़ती बुराई को रोकने की कवायद करे, इस लिए ग्राम उसिया के लोगों ने अपने तौर पर अपने गाँव में ही इस कार्य को आगे बढ़ाने की कोशिश की है, जिसका परिणाम है कि गाँव के युवाओं ने बिना बारात का शादी किए। अंजुमन इस्लाह मुस्लिम राजपूत कमसारोबार, गंगा व कर्मनाशा पार के तत्वधान में सेवराई तहसील के ग्राम उसिया स्थित बंगला के दरवाजे पर जिन्हें सम्मानित करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

इस कार्यक्रम के अध्यक्ष परवेज़ खां ने कहा कि ग्राम उसिया अपनी एकता के लिए क्षेत्र में पहचाना जाता है, जिसको इन नव जवानों ने आज साबित कर दिया है। आज इन नव जवानों कि वजह से क्षेत्र में ग्राम उसिया के लोगों का सीना गर्व से ऊंचा हो गया है। आगे कहा कि मुझे उम्मीद ही नहीं पूरा भरोसा है कि गाँव के लोग इसी तरह अपने गाँव कि रवायत को कायम रखेंगे। गाँव के सम्मान को बढ़ाने के लिए इन युवाओं के साथ उनके परिजनो को भी मुबारकबाद पेश करता हूँ।   


बिना बारात की शादी करने वाले गांव के नवजवानों 

परवेज खान पुत्र रियाज खान, तबरेज खान पुत्र रियाज खान, अरबाज खान पुत्र शाहजहां खान, एजाज खान पुत्र सरदार खान, तारिक खान पुत्र शफीक खान, कबीर खान पुत्र असलम खान, अफजल खान पुत्र स्वर्गीय जमील खान, शाहिद शादाब पुत्र शाहनवाज खान ,इस्तेखार खान पुत्र जुल्फिकार खान ,उबेद खान पुत्र जुल्फिकार खान, जुलकरनैन पुत्र हसनैन खान, फ़ैज़ खान पुत्र कमरुद्दीन खान, मेहराब खान पुत्र स्वर्गीय असलम खान, अरशद खान पुत्र रुस्तम खान, अमजद खान स्वर्गीय इकबाल खान, परवेज खान पुत्र कलीम खान, जावेद खान पुत्र कलीम खान, अब्दुल्लाह खान पुत्र हाजी करीमुल्ला खान ,मोहसिन खान पुत्र स्वर्गीय दाऊद खान, आसिम खान पुत्र स्वर्गीय दाऊद खान, आसिम खान पुत्र स्वर्गीय साबिर खान, फरीद खान पुत्र स्वर्गीय दाऊद खान ,नदीम खान पुत्र स्वर्गीय दाऊद खान, मुस्लिम खान पुत्र शमशाद खान, शहबाज खान पुत्र हसनैन खान, अफसर खान पुत्र अरशद खान, बख्तियार खान  पुत्र स्वर्गीय मन्नजर खान,तौवाब खान पुत्र स्वर्गीय वहाब खान , सज्जाद खान पुत्र सरफराज खान, अब्दुल कादिर खान पुत्र मकसूद खान आदि ने बिना बारात की सादगी के साथ शादी किया है। इस कार्यक्रम कि अध्यक्षता परवेज़ खां ने और संचालन खां जियाउद्दीन मोहम्मद कासिम ने किया। इस अवसर पर भारी संख्या में गाँव के सम्मानित लोग उपस्थित थे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?