एम ए एच इंटर कॉलेज में 74वां गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 26, 2023
154


गाजीपुर :  एम0 ए0 एच0 इंटर कालेज के प्रांगण में 74वां  गणतंत्र दिवस का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रातः 7:30 बजे विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों ने बड़े- उत्साह के साथ प्रभात फेरी निकाली जो राजकीय सिटी इण्टर से चलकर कलक्ट्रेट पर समाप्त हुई तथा जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिलाधिकारी गाजीपुर के समक्ष आकर्षक, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने विद्यालय के छात्रों को 2500/- (दो हजार पाँच सौ) रूपये नकद पुरस्कार दिया। एम० ए० एच० इंटर कालेज के प्रांगण में ठीक 10:00 बजे मुख्य अतिथि राहुल कुमार कात्यायन जिला जज, गाजीपुर ने तिरंगा फहराया। ततपश्चात राष्ट्रगान, पी०टी० व सारे जहाँ से अच्छा - हिन्दोस्ताँ हमारा गीत प्रस्तुत करके पूरे विद्यालय में देश-भक्ति को संचार करते हुए संविधान का प्रतिज्ञा पत्र पढ़कर शपथ दिलाया गया। आये हुए अतिथियों के स्वागत में गीत, जाने माने कवि बादशाह राही ने पेश किया।


विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम सभी के लिए आकर्षण का केन्द्र रहा। जिसका संचालन विद्यालय के छात्र मोहम्मद यासिर एवं निखिल आनन्द गुप्ता द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में सिद्धार्थ राय, नगर पालिका पूर्व चेयरमैन विनोद कुमार अग्रवाल, जयसूर्य भट्ट (एडवोकेट), विजयशंकर रायव विद्यालय के इंग्लैण्ड में रह रहे छात्र ज़फर इकबाल को स्मृति. चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रबन्धक हाजी मो० वारिस हसन खाँ ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय की छात्राओं के लिए अलग भवन जल्द तैयार होने की आशा व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त कर्मचारी एवं प्रधानाचार्य खालिद अमीर ने अपना सक्रिय सहयोग प्रदान किया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?