नशीली गोलियों व शीशियों के आरोपियों को चार दिन के पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 18, 2022
246

अबोहर:  डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ व थाना खुईयांसरवर के प्रभारी इंस्पैक्टर बलजीत सिंह ने 290 नशीली शीशियां कोरेक्स व 2700 नशीली गोलियों सहित पकड़े गए दोनों आरोपियों लाल कृष्ण उर्फ प्रवीण पुत्र वेद प्रकाश 2वाई श्रीगंगानगर राजस्थान व अभिषेक पुत्र श्याम सुंदर वासी 57 एनपी रायसिंहनगर जिला गंगानगर राजस्थान को चार दिन के पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि रिमांड के दौरान मिली जानकारी के आधार पर पुलिस जांच कर रही है व अन्य आरोपियों को भी जल्द काबू किया जायेगा।

गौरतलब है कि डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ व थाना खुईयांसरवर के प्रभारी इंस्पैक्टर बलजीत सिंह ने बताया कि हमारी टीम आरोपियों को गुमजाल के निकट 290 नशीली शीशियों व 2700 नशीली गोलियों सहित काबू किया था।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?