दशक से उपेक्षित संपर्क मार्ग पर जिला पंचायत के द्वारा हो रहा निर्माण कार्य, ग्रामीणो ने जताई खुशी।

By: Izhar
Dec 11, 2022
139


सेवराई : (गाजीपुर) करीब दो दशक से उपेक्षित जबुरना सिंहानी संपर्क मार्ग पर जिला पंचायत के द्वारा हो रहा निर्माण कार्य, ग्रामीणो ने जताई खुशी।

जानकारी अनुसार सेवराई तहसील क्षेत्र के सिहानी गांव को दिलदारनगर देवैथा मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए संपर्क मार्ग का नव निर्माण कराया जा रहा है। जिला पंचायत प्रथम भदौरा के प्रतिनिधि बाबर खान के द्वारा मिले संस्तुति के आधार पर कार्य संस्था के द्वारा करीब 25 लाख रुपए की लागत से करीब 600 मीटर लंबे इस सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। सड़क के निर्माण से क्षेत्र के लोगों में हर्ष व्याप्त है। स्थानीय ग्रामीण कौशर अली, तसव्वर, मंजूर आलम, खुर्शीद, साबिर शाह, सितारा बेगम आदि ने बताया कि यह सड़क पिछले 2 दशक से अधिक समय से उपेक्षित पड़ी हुई थी सड़क के बीच बड़े-बड़े गड्ढे आए दिन दुर्घटना का कारण बनते थे। विधानसभा चुनाव के दौरान लोगों ने अधिकारियों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए रोड नहीं तो वोट नहीं का बोर्ड भी लगाया था बावजूद इसके किसी भी जनप्रतिनिधि के द्वारा इस पर संज्ञान नहीं लिया गया जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बाबर खान के द्वारा इस सड़क पर पीडब्ल्यूडी विभाग के कर दे संस्था के जरिए प्रथमिक विद्यालय सिंहानी से पुलिया तक 600 मीटर सड़क के निर्माण के लिए करीब 25 लाख रुपए की स्वीकृति कराई गई है। सड़क निर्माण होने से लोगों में हर्ष व्याप्त है लोगों ने उपेक्षित पड़े इस सड़क के निर्माण के लिए जिला पंचायत प्रतिनिधि को धन्यवाद ज्ञापित किया है। वहीं जिला पंचायत प्रतिनिधि बाबर खान ने बताया कि सड़क निर्माण में मानक का पूरा ख्याल रखा गया है अगर कहीं भी कोई शिकायत मिलती है तो संबंधित विभागीय अधिकारियों की कार्यदायी संस्था के खिलाफ आवश्यक विभागीय दण्डात्मक कार्रवाई कराई जाएगी।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?