जनपद मे जर्जर एवं गढ्ढायुक्त सड़क की शिकायत पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी स्वयं जिम्मेदार होगे..जिलाधिकारी आर्यका अखौरी

By: Izhar
Nov 23, 2022
156

गाजीपुर : 15 वां वित्त, दीन दयाल आदर्श योजना, स्वच्छ भारत मिशन के तहत कराये जा रहे कार्याे एवं अन्य कार्याे की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में राइफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुआ। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में 16 नवम्बर से 30 नवम्बर 2022 तक नगर मे चल रहे नगर सेवा पखवाड़ा एवं नगर निकायो के कार्याे की विस्तारपूवर्क समीक्षा की । उन्होने अधीशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देश दिया कि  नगर सेवा पखवाड़ा केवल कागज पर ही नही बल्कि धरातल पर दिखना चाहिए । इसमे किसी प्रकार की खानापूर्ती न हो नगर पालिका एवं नगर पंचायत जनपद की छवि होती है ।  उन्होने निर्देश दिया कि उपरोक्त योजनाओ में जो भी कार्य पूर्ण हो चुके है उनके सत्यापन के उपरान्त ही उसका भुगतान किया जाये। उन्होने ई 0 ओ0 नगर पालिका परिषद गाजीपुर लाल चन्द सरोज को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि नगर क्षेत्र के सड़को/चौराहो पर कूड़े का अम्बार नही दिखना चाहिए। कूड़े के निस्तारण हेतु बन्द डस्टबीन का प्रयोग किया जाये। नगर क्षेत्र का कोई भी चौराहा क्षतिग्रस्त न हो यदि कही भी ऐसी स्थिति है तो उसे मरम्मत कराया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि  30 नवम्बर 2022 तक जनपद की सड़को को गढढामुक्ती की अन्तिम तिथि है इसके उपरान्त यदि जनपद मे जर्जर एवं गढ्ढायुक्त सड़क की शिकायत  पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी स्वयं जिम्मेदार होगे। जिलाधिकारी ने जनपद में प्रकाश की व्यवस्था, साफ-सफाई, एण्टी लार्वा छिड़काव, ,फागिंग, जल निकासी, सामुदायिक शौचालय एवं व्यक्तिगत शौचालयो का प्रयोग, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की सुदृढ़ व्यवस्था का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील लाल श्रीवास्तव, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?