जिलाधिकारी ने नगर के विभिन्न सड़को का किया स्थलीय निरीक्षण, अधिकारियों को लगाई फटकार

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 04, 2022
197

गाजीपुर :  प्रदेश सरकार जहां जनपद की सड़को के लिए बेहद गम्भीर है वही जनपद के निर्माण /कार्यदायी संस्थाओ के कान पर जूॅ तक नही रेंग रही। आये दिन जनपद के लोगो द्वारा सड़को के सम्बन्ध में शिकायत  की जा रही है । जर्जर एंव गढंढायुक्त सड़को के कारण जहां आवागन बाधित हो रहा है वही दुर्घटनाएं कम होने का नाम नही ले रही है। इसी दृष्टिगत आज जिलाधिकारी आर्यका अखौरी नगर क्षेत्र के विभिन्न सड़को/मार्गो का स्थलीय निरीक्षण किया । सड़को की दयनीय स्थिति, सड़को पर सीवर पाईप लाईन डालकर बनाये गयी सडको मे हुई अनियमितता देखकर नाराज हुई जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था जल निगम नगरीय के अधिकारियों को फटकार लगाईं ।

जिलाधिकारी ने आज दिन शुक्रवार को अपरान्ह में नगर के विभिन्न सड़को/मार्गो का स्थलीय निरीक्षण कर कार्यदायी/निर्माण संस्था के अधिकारियो को फटकार लगाते हुए आगामी 15 नवम्बर 2022 तक जनपद की समस्त जर्जर एवं गढंढायुक्त सड़को को सही कराते हुए जनपद गाजीपुर को गढ़ढामुक्त कराते हुए चलने योग्य बनाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने आज चोचकपुर मार्ग 02 किमी तक, महादेवा मन्दिर से एस पी बगला मार्ग, एन एच-29 से एस पी कार्यालय मार्ग, सिचाई विभाग चौराहा से शिव मन्दिर तक सम्पर्क मार्ग, सिचाई विभाग चौराहा से बड़ी बाग चुंगी मार्ग एवं लंका अंधऊ बाईपास मार्ग से बिन्दु होटल होेते हुए मिरनापुर तक सम्पर्क मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को सडको को मानक के  अनरूप गुणवत्तापूर्ण  निर्माण का निर्देश दिया।  मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0, अवर अभियन्ता नगर पालिका, एवं कार्यदायी संस्था के अधिकारी उपस्थित थे।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?