To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : आज दिनांक 01-11-2022 को महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, उ०प्र० लखनऊ के निर्देश के क्रम में जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री हेमन्त राव द्वारा स्वयं शिक्षा क्षेत्र रेवतीपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय मेदनीपुर, प्राथमिक विद्यालय मेदनीपुर प्राथमिक विद्यालय बहलोलपुर एवं कम्पोजिट विद्यालय कन्या ताड़ीघाट का स्थलीय निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय मेदनीपुर क्षेत्र रेवतीपुर पर 47 छात्रों के नामांकन के सापेक्ष 20 छात्र उपस्थित पाये गये, जो कि अत्यन्त ही न्यून है. विद्यालय में क्यूआर० कोड से पढ़ाई नहीं हो रही है और अध्यापक द्वारा शिक्षण योजना के तहत अध्यापन नहीं किया जा रहा है तथा विद्यालय में साफ-सफाई का अभाव है एवं छात्रों का अधिगम स्तर अत्यन्त न्यून है, शिक्षकों द्वारा छात्रों की उपस्थिति पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिसके कारण श्रीमती पूनम खरवार प्र0अ0 एवं श्रीमती गुलशन जहरा स०अ० का विद्यालय परिवेश सुधार होने तक वेतन अवरूद्ध किया गया है। प्राथमिक विद्यालय मेदनीपुर क्षेत्र रेवतीपुर में निरीक्षण के दौरान 114 छात्रों के नामांकन के सापेल 43 छात्र उपस्थित पाये गयें। विद्यालय में क्यू०आर० कोड से पढ़ाई नहीं हो रही है और अध्यापक शिक्षण योजना से अध्यापन नहीं हो रहा है। विद्यालय की साफ सफाई संतोषजनक पायी गयी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों को चेतावनी दी जाती है। कि विद्यालय के शैक्षणिक माहौल को बनायें और छात्र उपस्थिति पर विशेष ध्यान दें। कम्पोजिट विद्यालय कन्चा ताड़ीघाट क्षेत्र रेवतीपुर के निरीक्षण के दौरान 330 छात्रों के नामांकन के सापेक्ष 120 छात्र उपस्थित पाये गये, विद्यालय की स्थिति सही पायी गयी। प्राथमिक विद्यालय बहलोलपुर क्षेत्र रेवतीपुर में निरीक्षण के दौरान 133 छात्रों के नामांकन के सापेश 91 छात्र उपस्थित पाये गये। उपरोक्त निरीक्षण के दौरान उपरोक्त समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों सहित समस्त विद्यालय स्टाफ को निर्देशित किया गया है कि नियमित रूप से ससमय विद्यालयों में उपस्थित होकर अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन शासन के आदेशानुसार क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें तथा छात्र उपस्थिति पर विशेष ध्यान दें, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता कदापि न किया जाय। साथ ही साथ यह भी निर्देशित किया गया कि समस्त प्रधानाध्यापक/सहायक अध्यापक तथा शिक्षामित्र निरीक्षण के दौरान शिक्षण की गुणवत्ता, विद्यालयों की साफ सफाई, विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत प्रेषित धनराशि को डी०बी०टी० के माध्यम से बच्चों के अभिभावकों के खातों में हस्तान्तरित कराये तथा शत-प्रतिशत छात्रों का आधार पंजिकरण अनिवार्य रूप से कराया जाये अन्यथा विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान उपरोक्त कर्मियों के पाये जाने पर नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जायेगी, जिसके लिए विद्यालय के स्टाफ व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होगें।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers