पुलिस मुठभेड़ में शातिर अपराधी गिरफ्तार, अवैध तमंचा व कारतूस बरामद

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 20, 2022
152


गाजीपुर : पुलिस मुठभेड़ में  शातिर अपराधी 05 अदद अवैध तमंचा व 01 अदद रिवाल्वर मय जिंदा कारतूस मय 03 खोखा के साथ के साथ गिरफ्तार।

जनपद में पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराध व अपराधियों वह संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग हेतु दिए गए आदेशों निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 20/10/2022 को समय करीब 01.00 बजे थानाध्यक्ष शादियाबाद द्वारा मय हमराही के साथ बैरिकेटिंग लगाकर शादियाबाद कस्बा के पास चेकिंग की जा रही थी। मुखबीर की सूचना मिली की पैशन प्रो बाइक सवार बदमाश हंसराजपुर की तरफ से आ रहा है ।जिसके पास काफी मात्रा में असलहा है कहीं बेचने के लिए जा रहा है ।हंसराजपुर की तरफ से आते हुए दिखाई दिखा बदमाश पुलिस को देख कर भागने का प्रयास किया, थाना प्रभारी शादियाबाद द्वारा कंट्रोल रूम को अवगत कराते हुए बदमाश का पीछा किया गया , स्क्वाड टीम/SO सादात द्वारा मजुई तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे ।सूचना पर जवाबी कार्यवाही में मजुई चौराहे से आगे रेलवे अंडरपास के पहले उस बदमाश का पीछा करते हुए घेराबंदी का प्रयास किया गया तो बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर फायर करते हुए अपनी बाइक को गिराकर भागने का प्रयास किया, पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में बदमाश महेश चन्द्र यादव ग्राम असौसा थाना मेहनगर जनपद आजमगढ को पैर में गोली लगी गई और वह घायल होकर गिर गया जिसके पास से 05 अदद अवैध तमंचा व 01 अदद रिवाल्वर व जिन्दा कारतूस व एक अदद 315 बोर कारतूस व 03 खोखा बरामद हुए तथा बदमाश को सीएचसी अस्पताल सैदपुर में भर्ती कराया गया है।

बरामदगी

05 अदद अवैध देसी तमंचा व 03 खोखा व एक जिंदा कारतूस 315 बोर एक अदद रिवाल्वर 01 अदद मोटरसाइकिल पैशन प्रो, 01 अदद पिट्ठू बैग


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?