अवैध रूप से संचालित हो रहे डायग्नोस्टिक सेंटर ,अस्पतालों का निरीक्षण , मचा हड़कंप, एक अस्पताल सीज

By: Izhar
Oct 17, 2022
143


सेवराई : (गाजीपुर) तहसील क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रहे डायग्नोस्टिक सेंटर ,अस्पताल, क्लीनिक आदि पर स्वास्थ्य विभाग एवं एसडीएम सेवराई द्वारा सोमवार को औचक छापेमारी से हड़कंप मच गया। एसडीएम के इस छापेमारी में जहां कई अस्पतालों को चेक किया गया तो वही एक अस्पताल का रजिस्ट्रेशन फेल होने पर उसे सीज कर दिया गया।

ज्ञात हो कि पूरे जनपद में अवैध रूप से संचालित हो रहे अस्पतालों पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की नजर पैनी हो गई है। इसी क्रम में जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन में सोमवार की दोपहर एसडीएम सेवराई राजेश प्रसाद सीएचसी प्रभारी डॉ धनंजय आनंद एवं गहमर  कोतवाल पवन उपाध्याय की संयुक्त टीम द्वारा तहसील क्षेत्र के अंदर संचालित हो रहे अस्पतालों पर छापेमारी की गई। तहसील मुख्यालय के समीप चल रहे वाराणसी पैथोलॉजी एवं रिसर्च सेंटर के अलावा तीन अन्य क्लीनिको पर जांच पड़ताल की गई जिसमे पैथोलॉजी एवं रिसर्च सेंटर का रजिस्ट्रेशन फेल होने एवं लैब का रजिस्ट्रेसन नही होने के कारण कार्रवाई करते हुए उक्त पैथोलॉजी एवं रिसर्च सेंटर को सीज कर दिया गया एवं पुलिस द्वारा उक्त पैथोलॉजी  सेंटर के संचालक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। ज्ञात हो कि इससे पूर्व में भी एसडीएम सेवराई द्वारा दिलदार नगर बाजार में संचालित हो रहे ऐसे दो अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सीज किया गया था प्रशासन द्वारा अवैध अस्पतालों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई से ऐसे अस्पतालों के  संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। इस संबंध में एसडीएम सेवराई राजेश प्रसाद ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर अवैध रूप से संचालित हो रहे अस्पतालों की जांच पड़ताल की जा रही है सोमवार की दोपहर भदौरा क्षेत्र में कई अस्पतालों की जांच की गई जिसमें वाराणसी क्लीनिक एवं वाराणसी पैथोलॉजी रिसर्च सेंटर को कागज के अभाव में सीज किया गया है एवं अस्पताल संचालक के विरुद्ध थाने में सुसंगत धाराओ में मुकदमा दर्ज करवा कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है ।

वही सीएचसी प्रभारी डॉ धनंजय आनंद ने बताया कि लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को देखते हुए अवैध रूप से संचालित अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है किसी भी स्थिति में ऐसे अस्पतालों को संचालित नहीं होने दिया जाएगा एवं जो भी अवैध रूप से अस्पताल या पैथोलॉजी सेंटर चलाते हुए पकड़ा जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उक्त टीम में  फार्मासिस्ट अवध नारायण,मुकेश सिंह,श्री प्रकाश तिवारी सहित अन्य लोग शामिल रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?