जिलाधिकारी ने ग्राम बभनौलिया मे पाइप पेय जल योजना का किया स्थलीय निरीक्षण

By: Izhar
Oct 15, 2022
157


गाजीपुर : ‘‘हर घर जल‘‘ जल जीवन मिशन के अर्न्तगत आज दिनांक 15 अक्टूबर 2022 को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने विकास खण्ड भदौरा के ग्राम बभनौलिया  मे पाइप पेय जल योजना का स्थलीय निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी के साथ अधिशासी अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण) मो0 कासिम हाशमी, सहायक अभीयन्ता नलकूप प्रथम खण्ड, श्री शैलेन्द्र सिंह कौशिक सहायक अभियन्ता, हर्ष पाण्डेय सहायक अभियन्ता, निरीक्षण के समय उपस्थित थे। इस योजना  मे राजस्व ग्राम बभनौलिया एवं सूर्यभानपुर शामिल है इसमें पॉच मजरों को भी शामिल किया गया है। यह योजना भारत सरकार एवं राज्य सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के अर्न्तगत ‘‘हर घर को नल‘‘ से जल उपलब्ध कराने हेतु जनपद के विकास खण्ड भदौरा के ग्राम पंचायत बभनौलियां मे जिलाधिकारी ने इस योजना के अर्न्तगत बिछायी गयी पाईप लाईन को स्वंय खुदवाकर जॉच किया साथ ही घर मे जो पाईप कनेक्शन दिये गये थे उसका भी मानक के अनुसार जॉच की । निरीक्षण मे कुछ ग्रामीणो  द्वारा शिकायत की गयी थी कि हाउस कनेक्शन को 05 मीटर लम्बाई के बाद छोड़ दिया जा रहा है इस शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया की हाउस कनेक्शन को घर के अन्दर तक दिया जाय, साथ ही उन्होने निर्देश दिया की तोड़ी गयी सड़को को तत्काल मरम्मत कराया जाय। 



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?