मुलायम सिंह यादव के निधन पर अधिवक्ताओं का शोक सभा का किया आयोजन

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 11, 2022
202

सेवराई : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व देश के रक्षा मंत्री रहे मुलायम सिंह यादव के निधन से मर्माहत सेवराई तहसील क्षेत्र के अधिवक्ताओं ने एक बैठक आयोजित का शोक सभा का आयोजन किया । अधिवक्ताओं द्वारा दो मिनट का मौन रख मृतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया। सेवराई तहसील क्षेत्र के अधिवक्ताओं ने मंगलवार को मुलायम सिंह यादव की याद में दुखी मन से न्यायिक कार्यों से विरत रहने की घोषणा किया । बार एशोसियेशन सेवराई के अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि मुलायम सिंह यादव को सबसे बड़ा अधिवक्ताओं का हितैषी बताते हुए कहा कि मुलायम सिंह के निधन से सभी अधिवक्ता मर्माहत हैं ।अधिवक्ताओं के हित के लिए आजादी के बाद किसी ने कुछ किया तो उसका नाम मुलायम सिंह यादव है ।मुलायम सिंह ने उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री रहते प्रदेश के सभी जनपदों व तहसील मुख्यालय पर अधिवक्ताओं के बैठने के लिए भवन का व्यवस्था कराया ।मुलायम सिंह के निधन से अधिवक्ता समाज को अपूर्णीय क्षति हुआ है। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता दयाशंकर सिंह, प्रवीण राय,मनोज पांडेय, रामसेवक ,सुमन्त कुशवाहा, शाहजहां,अजय राय आदि मौजूद रहे ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?