अधेड़ ने युवक को सरेराह अस्तूरे से गला रेत कर किया घायल

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 09, 2022
234

गाजीपुर : सुहवल थाना क्षेत्र अन्तर्गत ढढनी गाँव स्थित ग्रामीण बैंक के समीप आज रविवार की सुबह सरेराह एक अधेड ने चाय की दुकान पर बैठे 27 वर्षीय युवक अजय राय निवासी ढढनी रणवीर राय का अस्तूरे से गला रेत कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके कारण युवक खून से लथपथ युवक जमीन पर गिर पडा ।घटना की जानकारी होते ही गाँव व परिजनों में अफरातफरी मच गई‌ ,मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल युवक को  जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उसकी हालत नाजूक बनी हुई है। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव ने बताया कि घायल के मां की तहरीर के आधार पर एक नामजद के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है,साथ ही हमलावर की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?