गर्वित द्वारा पितृ पक्ष में विशेष निशुल्क भोजन वितरित

By: Surendra
Sep 25, 2022
225

नवी मुम्बई : ग्रामीण आदि रिसर्च एंड वेदिक इन्नोवेशन ट्रस्ट यानी गर्वित भारत द्वारा प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को प्रातः नौ बजे से 10 बजे तक कोपरखैरने सेक्टर 7 के अग्रवाल विहार गेट एक गणेश मार्केट के सामने निशुल्क भोजन वितरित किया जाता है। पितृपक्ष में एकादशी और अमावस्या को विशेष भोजन वितरित किया गया। भोजन में पूरी सब्जी बूंदी का लड्डू अचार, सलाद व वड़ा पाव इत्यादि निशुल्क वितरित किया गया। गर्वित के ट्रस्टी विपुल लखनवी ने बताया की अमावस्या को वितरित किए गए भोजन को स्वर्गीय राजू श्रीवास्तव के नाम पर वितरित किया गया। नवरात्रि में नौ दिन भजन के पश्चात रात्रि आठ बजे मां जगदंबे की सामूहिक आरती एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया गया है। सभी जन समुदाय से इन कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की गई है।


Surendra

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?