उसिया : (गाजीपुर) सेवराई तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा उसिया के मदरसा अहले सुन्नत फैजुर रसुल में 75वां स्वतंत्रता दिवस पर मदरसा कमेटी के प्रंबधक हाजी नवाब खान ने झंड़ा रोहण किया । झंडा रोहण के बाद मदरसा के छात्रों ने राष्ट्रीय गान प्रस्तुति कि गई। ग्राम सभा उसिया में हर घर घर तिरंगा देखने को मिला मदरसे के प्रधानाचार्य कारी वसीम ने देश कि आजादी के लिए मुसलमानों का बहुत योगदान रहा । कारी वसीम ने कुरआन व हदीस की रोशनी में बताया की जिन मुसलमानों ने देश की आजादी के लिए शहीद हुए उनके बारे में विस्तृत जानकारी दिया। आज पूरे भारत में तिरंगा दिखने लगा आज जो बच्चे उत्साहित नजर आ रहे हैं तिरंगा अमृत महोत्सव के कार्यक्रम की वजह से रहा है पूरा देश तिरंगा में दिखाई दे रहा है । इस तिरंगे से भाईचारा और अमन देखने को मिलता है । युवा नेता परवेज खान ने कहा आज तिरंगे से पूरा देश पटा हुआ है अमृत महोत्सव आज देश के लिए विशेष दिन साबित हुआ कारी परवेज ने कहा अखंड रहे भारत स्वतंत्र है संविधान लहराता रहे तिरंगा सदा बनी रहे देश की शान हमारे मुल्क की अमन और चैन रहे . मदरसा मस्जिद के पेश इमाम कारी शाकिर ने मुल्क के अमन चैन के लिए दुआ मांगी। इस मौके पर मदरसा कमेटी और गांव के तमाम जिमेदार लोग बडी संख्या में मौजूद रहे