आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के 6 लोग झुलसें, परिवार में कोहराम मचा

By: Izhar
Jul 26, 2022
239


दिलदारनगर :  (गाजीपुर) स्थानीय थाना क्षेत्र के बिंद पुरवा बस्ती में सोमवार की देर रात लगभग 10:00 बजे आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के 6 लोग झुलस गए घटना से परिवार में कोहराम मच गया। आनन-फानन में परिजनों के द्वारा एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया उपचार के दौरान एक युवती की हालत गंभीर होने होने के कारण उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया जबकि अन्य का का इलाज चिकित्सकों के द्वारा किया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुसार दिलदार नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिंद पुरवा बस्ती में  घर में सो रहे मारकंडे बिंद के घर पर आकाशीय बिजली गिर गई जिसमें उनके घर का हिस्सा पूरी तरह  क्षतिग्रस्त हो गया वहीं बिजली की चपेट में आने से मारकंडे की पुत्री  करिश्मा कुमारी  18 वर्ष और पुत्र प्रमोद कुमार 12 वर्ष झुलस गये।वहीं बगल के घर में सोए दयाशंकर बिंद कि पत्नी बसंती देवी 40 वर्ष,केशव बिंद 50 वर्ष,प्रभावति देवी 44 वर्ष,गुड़िया 6 वर्ष,और दिवाना 4 वर्ष झुलस गए।घटना के बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई‌। चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने 108 एंबुलेंस को फोन करके सभी घायलों को आनन-फानन में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में भर्ती कराया गया

घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम राजेश प्रसाद चौरसिया अस्पताल पहुंचकर मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली मरीजों को बिना प्राथमिक उपचार के ही मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा जिला मुख्यालय रेफर कर दिया गया इसकी जानकारी होते ही एसडीएम राजेश प्रसाद चौरसिया ने अधीक्षक फोन पर कड़ी फटकार लगाई ।जिसके   बाद हरकत में आए स्वास्थ्य महकमे में घायलों का इलाज शुरू किया।

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ धनंजय आनंद ने बताया कि आकाशीय आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलसे मरीजों में एक युवती की स्थिति नाजुक होने पर चिकित्सकों  ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला मुख्यालय के लिए रेफर कर दिया गया जबकि अन्य सभी घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज किया जा रहा है।





Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?