पूर्व राज्य मंत्री डॉ अरविंद राजभर द्वारा जमानिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में तूफानी दौरा

By: Izhar
Jul 24, 2022
221

सेवराई : (गाजीपुर) सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव एवं पूर्व राज्य मंत्री डॉ अरविंद राजभर द्वारा जमानिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में तूफानी दौरा करते हुए अति दलित लोगों के साथ मुलाकात कर समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से कुशलक्षेम पूछते हुए 2024 चुनाव को लेकर तैयारियां एवं रणनीतियों पर चर्चा की।

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर द्वारा सपा से अलगाव के बाद सियासी गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। दूसरी तरफ सुभासपा के पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों के द्वारा जनाधार को अपनी ओर करने के लिए अति दलित कार्ड खेला गया है। जिसके तहत पार्टी के पदाधिकारियों के द्वारा लगातार दौरा करते हुए समीक्षा बैठक की जा रही हैं।

बैठक के दौरान संगठन विस्तार करते हुए पदाधिकारियों का चयन किया गया है। जिसमें युवा मंच के जिला अध्यक्ष के पद पर गौतम राजभर, उपाध्यक्ष पद पर बृजेश राजभर एवं मंडल अध्यक्ष के पद पर गुलशन कुमार का चयन किया गया है।

इस मौके पर कृष्णा राजभर, गुड्डू राजभर, बिट्टू राजभर, दिलीप, उमेश, अनिल, सतेंद्र, विशाल, आनंद राजभर आदि मौजूद रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?