To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
ग़ाज़ीपुर : बीती देर रात पुलिस मुठभेड़ में गैंगस्टर बदमाश संजीश उर्फ अन्नू गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने मुठभेड़ की इस कार्यवाही में गैंगस्टर समेत दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार बदमाशों संजीश और संदीप कुमार के पास से बाइक और असलहे भी बरामद हुए हैं। पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि जिले में सघन चेकिंग अभियान देर रात्रि 11 बजे से 2 बजे तक चलाये जाने का आदेश किया गया था। जिसके अनुपालन में थाना जांगीपुर पुलिस द्वारा यादव मोड़ पर बैरिकेटिंग कर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान सामने से सफेद अपाचे से आ रहे दो व्यक्तियो को रोकने का प्रयास किया गया तो दोनो व्यक्ति बाइक मोड़ते हुए पुलिस टीम पर फायर कर भागने लगे। उनके द्वारा चलाई गई गोली थानाध्यक्ष जांगीपुर के मोबाईल वाहन के दाहिने तरफ गेट में धस गई। तत्काल थानाध्यक्ष द्वारा उन व्यक्तियो का पीछा किया गया और कंट्रोल रूम को अवगत कराया गया। कंट्रोल रूम के आदेश होने के पश्चात क्षेत्र में भ्रमणशील स्वाट टीम द्वारा आलम पट्टी चौराहे की तरफ से जाकर बदमाशो की घेराबन्दी करने का प्रयास किया गया, थानाध्यक्ष जांगीपुर द्वारा कंट्रोल रूम को बताया गया कि बदमाश बघोल पुलिया की तरफ जा रहे है। स्वाट टीम व जांगीपुर थाना टीम से घिर जाने के उपरान्त बदमाश बघोल पुलिया के पास से दूसरी तरफ जाना चाहे कि बाईक फिसल कर गिर गई जिस पर बदमाश पुलिस टीम पर फायर करते हुए पैदल ही भागने लगे, पुलिस टीम के जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा तथा एक अन्य साथी को मौके से भागते समय पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया। घायल अभियुक्त को जिला सदर अस्पताल मे एडमिट कराया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1- संजीश उर्फ अन्नू पुत्र रामाश्रय राम निवासी महुआरी थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर।
2 -संदीप कुमार पुत्र मुराहू राम निवासी बोगना थाना मरदह जनपद गाजीपुर
बरामदगी -
1- अभियुक्त संजीश के पास से 1 अदद पिस्टल 32 बोर 1 जिंदा कारतूस 2 खोखा कारतूस 2 अभियुक्त संदीप कुमार के पास से 1 तमंचा 1 जिंदा कारतूस 1 मिस फायर कारतूस, असलहे के चेंबर से व सफेद रंग की अपाचे बाईक भी बरामद हुई हैं।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers