आशा ने स्वास्थ्य केंद्र के लिए बुलाया एंबुलेंस लेकिन रास्तें में एंबुलेंस के अंदर ही हुआ प्रसव

By: Izhar
May 22, 2022
259

ग़ाज़ीपुर :108 एंबुलेंस जो आपातकालीन सेवा के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा निशुल्क आमजन के लिए दिया गया है। जिससे आमजन की सेवा प्रतिदिन की जा रही है। इसी कड़ी में जखनियां ब्लाक के दादरा गांव से शुक्रवार की रात 108 एम्बुलेंस के लिए कॉल आया। जिसके बाद तत्काल पायलट और इमरजेंसी टेक्नीशियन वकील चंद बताए गए लोकेशन पर पहुंचे। जहां पर गर्भवती महिला व आशा कार्यकर्ता को लेकर स्वास्थ्य केंद्र के लिए चले। लेकिन रास्ते में दर्द बढ़ जाने के कारण एंबुलेंस के अंदर ही प्रसव कराना पड़ा।108 एंबुलेंस के प्रभारी मोहम्मद फरीद ने बताया कि शुक्रवार की देर रात आशा कार्यकर्ता बंदना के द्वारा 108 एंबुलेंस के लिए कॉल किया गया। जिसके बाद बताए गए लोकेशन पर पायलट राम विजय और इमरजेंसी टेक्नीशियन वकील चंद के द्वारा बताए गए लोकेशन पर एंबुलेंस पहुंचा। जहां पर गर्भवती और आशा कार्यकर्ता एंबुलेंस में बैठकर स्वास्थ्य केंद्र के लिए चलें। लेकिन कुछ ही दूरी के बाद गर्भवती महिला का प्रसव पीड़ा बढ़ने लगा तो पायलट के द्वारा गाड़ी को रोक दिया गया। जिसके बाद आशा कार्यकर्ता बंदना और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन वकील चंद  के साथ घर की महिलाओं के द्वारा एंबुलेंस के अंदर सुरक्षित प्रसव कराया गया। प्रसव के पश्चात जच्चा और बच्चा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखनिया ले जाकर भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को स्वस्थ बताया।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?