प्रधानमंत्री जन आयोग्य व मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनाये जाने का दिया निर्देश

By: Khabre Aaj Bhi
May 03, 2022
235


गाजीपुर : शासन के आदेश दिनांक 02.05.2022 द्वारा दिनांक 04.05.2022 से 18.05.2022 तक आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के निर्देश दिये गये है। इस दौरान विशेष अभियान चलाकर प्रधानमंत्री जन आयोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान से आच्छादित ऐसे सभी लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनाकर दिया जायेगा जिन्हें अभी तक यह कार्ड नहीं मिल पाया है। इसके लिए ऐसे सभी लाभार्थियों की ग्रामवार और वार्डवार सूची सम्बन्धित ग्राम सभाओं और नगर निकायों ( नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत) में सार्वजनिक स्थल पर चस्पा की जायेगी और ग्राम प्रधान, आंगनवाडी कार्यकत्री, आंगनवाड़ी सहायिका, ए०एन०एम० और सभी आशाओं को भी उपलब्ध कराया जायेगा। हर गांव में और हर वार्ड में कैम्प लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा और कैम्प की निर्धारित तिथि से पूर्व गांव की आशा द्वारा सम्बन्धित लाभार्थी परिवारों को कैम्प स्थल के बारे में जानकारी दी जायेगी। आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु सभी लाभार्थियों को अपने आधार कार्ड और राशन कार्ड कैम्प में ले जाना अनिवार्य हैं।  इसके लिए जिलाधिकारी द्वारा जनपद में मुख्य विकास अधिकारी, गाजीपुर की अध्यक्षता में एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है, जिसमें अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी आदि शामिल किये गये हैं। यह टास्क फोर्स प्रतिदिन आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की उपलब्धियों की समीक्षा करेगा और आयुष्मान कार्ड सभी लाभार्थियों का बन सके इसके लिए प्रयास करेगा। जनपद में सभी पी०एच०सी०/सी०एच०सी ० के प्रभारी चिकित्साधिकारियों की अध्यक्षता में भी एक टीम बनायी गयी है, जिसमें सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, क्षेत्रीय नायब तहसीलदार, कानूनगो को रखा गया है, जो अपने ब्लाक क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड बनवाये जाने के लिए उत्तरदायी होगें। जो आशा जितना अधिक आयुष्मान कार्ड बनवाने में अपना योगदान देगी उसे प्रति परिवार 10रू0 रूपया प्रोत्साहन राशि के रूप में दी जायेगी। आयुष्मान कार्ड से सम्बन्धित कार्ड धारकों को निःशुल्क स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधाएं प्राप्त होती है। इसके तहत लाभार्थी को 5.00 लाख रूपये तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होती है। आयुष्मान कार्ड सभी अन्त्योदय राशन कार्ड धारकों का बनाया जाना हैं । अतः अन्त्योदय राशन कार्ड धारकों से अनुरोध है कि अपने गांव क्षेत्रों के कैम्प में जाकर अपना आयुष्मान कार्ड निःशुल्क अवश्य बनवायें। सभी आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनाये जायेगें इसके लिए किसी को कोई भी धनराशि किसी के द्वारा नहीं ली जायेगी। सरकार द्वारा निःशुल्क बनाया जाना है।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?