हैंड ग्रेनेड मिलने से क्षेत्र में हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

By: Izhar
Apr 13, 2022
231

सेवराई : (गाजीपुर) स्थानीय तहसील क्षेत्र  के गहमर में हैंड ग्रेनेड मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आनन फानन इस मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने शीर्ष अधिकारियों को इस बाबत सूचना देने के साथ ही जांच पड़ताल शुरू कर दी है।गहमर थाना क्षेत्र के जरही स्कूल के पास बुधवार की सुबह मछली पकड़ते समय मछुआरों को तालाब के पास जिंदा हैंडग्रेनेड मिला तो यह बात जंगल में आग की तरह फैल गई। इस मामले की सूचना तत्‍काल पुलिस को दी गई तो वह जांच के लिए हैंडग्रेनेड को अपने साथ ले गई। वहीं स्थानीय स्तर पर भी पुलिस पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गई है। सेना से जुड़ा मामला होने की वजह से पुलिस प्रशासन भी सेना को सूचना देने की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि सेना से जुड़े किसी व्‍यक्ति द्वारा ही यह हैंड ग्रेनेड को यहां फेंका गया होगा। पुलिस के कब्‍जे में मौजूद हैंड ग्रेनेड में काफी मिट्टी भी लगी होने के साथ ही ग्रेनेड में पिन यथावत लगी हुई है। ऐसे में हैंड ग्रेनेड के जिंदा होने की ही आशंका है। वहीं उसे संभालकर पुलिस की निगरानी में सुरक्षित रख दिया गया है। गहमर में हैंड ग्रेनेड बरामदगी मामले में वरिष्‍ठ अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है। पुलिस के अनुसार इस घातक बम के मिलने के बाद सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्क है। बरामदगी के बाद जांच भी शुरू कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने बताया कि बम निरोधक दस्‍ते को सूचना दे दी गयी है। जल्‍द ही वो घटना स्‍थल पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई करेंगे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?