11 क्लास के छात्र अवैध हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

By: Izhar
Jul 02, 2018
460

संतकबीर नगर  । जिले के हीरालाल रामनिवास इंटर कालेज के 11 वी के छात्र को अवैध हथियार के साथ पी आर वी 100 के जवानो ने छात्र को भागते समय खदेड़ कर एक दुकान से गिरफ्तार किया है ।

आपको बता दे कि शहर कोतवाली क्षेत्र के हीरालाल रामनिवास इंटर कालेज के विपुल मणि नामक 11 का छात्र क्लास में अवैध हथियार लेकर बैठा था वही क्लास में बैठे अन्य छात्रो ने देख लिए और पुलिस को सूचित किया।

मौके पर पहुंची 1485 पी आर वी के जवानो को देखते ही उक्त आरोपी छात्र हथियार लेकर भागने लगा जिसपर पी आर वी के जवानो ने दौड़ा कर हथियार सहित छात्र को दबोच लिया और स्थानीय कोतवाली को सौप दिया। इस पर कोतवाली पुलिस ने 25 आर्म्स एक्ट में छात्र को जेल भेज दिया गया है ।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?