फाइलेरिया उन्मूलन के लिए मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन का प्रशिक्षण हुआ संपन्न

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 11, 2022
231

ग़ाज़ीपुर : फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम मई माह में शुरू होना है। उसको लेकर सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ डॉक्टर के के वर्मा ने किया। वही प्रशिक्षण जिला मलेरिया अधिकारी मनोज कुमार एवं पाथ की डॉ सुचेता शर्मा के द्वारा  प्रशिक्षण दिया गया ।  प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात सभी लोग अपने अपने इलाकों में अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को भी प्रशिक्षित कर फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम में अपनी भूमिका निभाएंगे। जिला मलेरिया अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि फाइलेरिया का यह अभियान प्रदेश के 19 जनपदों में चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके दवा का कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है। फाइलेरिया एक बार आपके शरीर पर असर नहीं दिखाता है। यह बीमारी धीर-धीरे आपके पूरे शरीर पर असर दिखाता है। इसकी शुरुआत ऐसे होती है कि आपके शरीर के अंग जैसे पैर, स्तन, हाथ,  अंड कोष सूज जाते है। फइलेरिया रोग, जिसे हाथी पांव या फील पांव भी कहते हैं, में अक्सर हाथ या पैर बहुत ज्यादा सूज जाते हैं। इसके अलावा फाइलेरिया रोग से पीड़ित व्यक्ति के कभी हाथ, कभी अंडकोष, कभी स्तन आदि या कभी अन्य अंग भी सूज सकते हैं। आम बोलचाल की भाषा में हाथीपांव भी कहा जाता है। एलीफेंटिटिस यानि श्लीपद ज्वर एक परजीवी के कारण फैलती है जो कि क्यूलेक्स मच्छर के काटने से शरीर के अंदर प्रवेश करता है। इस बीमारी से मरीज के पैर हाथी के पैरों की तरह फूल जाते हैं। इस रोग के होने से न केवल शारीरिक विकलांगता हो सकती है बल्कि मरीजों की मानसिक और आर्थिक स्थिति भी बिगड़ सकती है। फाइलेरिया एक वेक्टर जनित रोग है। यह संक्रमित मादा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होता है। इस मच्छर के काटने के बाद 5 से 15 साल के बीच किसी भी समय व्यक्ति फाइलेरिया नामक बीमारी के चपेट में आ सकता है। इस बिमारी के कारण मरीजों के पाव फूल जाते हैं। अंकिता त्रिपाठी जिला वी॰बी॰डी॰कंसलटेंट ने बताया की इस कार्यक्रम में डीइसी के साथ एल्बेंडाजोल की भी गोली खिलाई जाएगी। लेकिन गर्भवती महिला, गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति और 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को  दवा  की खुराक नहीं  खिलाई जाएगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पीसीआई के विनीत सिंह , सभी ब्लाकों के बीसीपीएम, बीपीएम,एचईओ,एचएस के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?