कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण तरीके से मतदान शुरू

By: Izhar
Apr 09, 2022
224

सेवराई : (गाजीपुर) स्थानीय तहसील मुख्यालय के द्वारा ब्लॉक कार्यालय पर बनाए गए मतदान स्थल पर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण तरीके से मतदान शुरू हो चुका है दोपहर 12:00 बजे तक करीब 170 मतदाताओं में 92 और शाम चार बजे तक  168 मतदाताओं  ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान किया।


उत्तर प्रदेश विधान परिषद की सीट के लिए गाजीपुर से भाजपा प्रत्याशी विशाल सिंह चंचल एवं सपा समर्थित प्रत्याशी मदन यादव चुनावी मैदान में है। जिसके लिए सेवराई तहसील के रेवतीपुर और भदौरा विकासखंड पर शनिवार को प्रात 8:00 बजे सेे मतदान शुरू हो गया । वही जमानिया विधानसभा क्षेत्र के भदौरा ब्लॉक  मुख्यालय पर सुबह 8:00 बजे से क्षेत्राधिकारी जमानिया हितेंद्र कृष्ण, गहमर कोतवाल त्रिवेणी लाल सेन के साथ भारी पुलिस फोर्स ने सुरक्षा व्यवस्था संभालते हुए वोटिंग शुरू कराया। प्रशासन द्वारा मुख्य नहर, ब्लॉक मुख्य गेट सहित करीब 4 जगह बैरिकेडिंग की गई थी। मुख्य बैरिकेडिंग से ही दिलदारनगर थाना प्रभारी कमलेश पाल एवं सुरक्षा कर्मियों के द्वारा मतदाताओं को जांच करने के बाद मतदान केंद्र के अंदर जाने दिया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बलों के तैनाती की गई है।

मतदान के 2 घंटे बाद सुबह करीब 10:00 बजे भदौरा ब्लाक मुख्यालय पहुंचे जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने मतदान स्थल का जायजा लिया इस दौरान उन्होंने मातहतों से आवश्यक पूछताछ की एवं सुरक्षा कर्मियों को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए मुस्तैद रहने की निर्देश दिया। यूनियन बैंक चौराहे के पास बने अस्थाई सपा कार्यालय एवं पास के ही भाजपा कार्यालय पर पार्टी समर्थकों द्वारा गहमागहमी की स्थिति बनी रहे। चुनाव को लेकर पुलिस द्वारा बाजार में कोई एलाउंसमेंट ना किए जाने के कारण बाजार की सारी दुकानें खुली रहीं इस बीच नवरात्रि और रमजान को लेकर बाजारों में आने वाले लोगों को रूट डायवर्जन होने के कारण परेशानियां उठानी पड़ी।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?