यूपी मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के पदाधिकारियों का हुआ चयन

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 19, 2022
201

गाजीपुर : यूपी मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन/बैठक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में संपन्न हुआ। जिसमें संगठन से जुड़े हुए नए पदाधिकारियों का चयन किया गया। निर्विरोध निर्वाचन के बाद सभी को पद एवं गोपनीयता की शपथ प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ के के वर्मा के द्वारा दिलाया गया।  इस बैठक में चुने गए पदाधिकारी में अमित राय जिला अध्यक्ष, शिव बली मिश्रा जिला मंत्री, सत्य प्रकाश उपाध्याय, संजय कुमार पांडे, सतीश चंद्र मिश्रा व पवन यादव को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संजय पांडे , संजय श्रीवास्तव , अनिल कुमार चौबे, कृष्ण कुमार वर्मा व शमशेर अली को उपाध्यक्ष, सैयद वसीम हैदर प्रचार मंत्री ,रामा शंकर शुक्ला, आलोक कुमार उपाध्याय , आशीष श्रीवास्तव , श्रीमती सपना यादव व श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव को संगठन मंत्री, राजेश्वर प्रसाद सिंह ,अनिल श्रीवास्तव, राजेंद्र यादव  को संयुक्त मंत्री, गौरी शंकर लाल कोषाध्यक्ष, प्रमोद कुमार संपरेक्षक एवं अखिलेश श्रीवास्तव को संरक्षक चुना गया।शपथ ग्रहण के बाद प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर के के वर्मा ने सभी की उज्जवल भविष्य की कामना की।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?