क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद रवीन्द्र कुमार वर्मा के निर्देशन पर चुनाव के दृष्टिगत एरिया डोमिनेशन के तहत पैदल मार्च

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 15, 2022
273

By. KhanAhmadJawaid

गाजीपुर : क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद रवीन्द्र कुमार वर्मा के निर्देशन में थाना करीमुद्दीनपुर क्षेत्र में गोऊडर,महेन्द,सोनवानी,ताजपुर , डेहमा,तरांव,कुशहा,दुबिहा,लट्ठुडीह आदि संवेदनशील ग्रामो में पैरा मिलेट्री फ़ोर्स एवम थाने के पुलिस बल के साथ विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत एरिया डोमिनेशन के तहत पैदल मार्च किया गया ।

पैदल मार्च के दौरान कुछ चार पहिया वाहनों से राजनैतिक दलों के झंडे उतरवाए गए तथा थाना क्षेत्र के हिस्ट्री शीटर्स के यहाँ भी दबिस दी गयी । हिस्ट्रीशीटर्स को चेताया गया कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की गई तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी । क्षेत्राधिकारी रवींद्र वर्मा ने गांवो में ग्रामवासियो से भी बात की । उन्हें बताया कि किसी के भी दबाब में न आये । अपनी मर्जी से स्वतंत्र होकर मतदान करे ।यदि कोई आपको डराता, धमकाता है या प्रत्यासी विशेष के पक्ष में मतदान हेतु दबाब बनाता है तो इसकी सूचना तत्काल स्थानीय थाना एवम मुझे अवश्य दे आपका नाम गुप्त रखते हुए कार्यवाही की जाएगी ।

बहुत सारे ग्रामबासियो को बिना मास्क के देखकर कोरोना के प्रति भी जागरूक करते हुए उन्हें कोविद नियमो का पालन करने तथा मास्क लगाने हेतु प्रेरित भी किया। एरिया डोमिनेशन के दौरान एस डी एम मोहम्मदाबाद, थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर, समस्त उपनिरोक्षकगन और थाने के स्टाफ गण उपस्थित थे


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?