To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
ज्योतिष सेक्शन में जानिए आज आपके सितारे क्या कह रहे हैं। दैनिक राशिफल में आप सभी 12 राशियों का भविष्यफल पढ़ सकते हैं। मेष-कई लोग सामाजिक कार्यो में व्यस्त रहेंगे। व्यक्तिगत व व्यावसायिक सम्बन्धों के बीच आप व्यस्त रहेंगे। नौकरी वाले जातक स्थानान्तरण को लेकर मानसिक रूप से परेशान रहेंगे। वृष-सहकर्मियों और अधीनस्थ व्यक्तियों का साथ आनन्दायक रहेगा। आर्थिक लेन-देन में सावधानी बरतें। छात्रों को मनोरंजन करने के अवसर प्राप्त होंगे। मिथुन- छात्रों को अपने अभिवावकों की बात पर ध्यान देना चाहिए। महिलाओं को शारीरिक व मानसिक थकान बनी रहेगी जिससे किसी भी कार्य में मन नहीं लगेगा। कर्क-व्यवसाय में धन के लेन-देन में विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। अधिकारियों से मनमुटाव होने की आशंका है। महिलाओं को सामाजिक समबन्धों पर ध्यान देना चाहिए। सिंह- नौकरी व व्यवसाय में परिवर्तन का समय आ गया है लेकिन रूके हुये कार्यों में आपको शीघ्र ही सफलता मिलेगी। जाॅब वाली महिलायें रणनीति बनाकर ही कार्य का आरम्भ करे। कन्या-घर व ऑफिस में सामंजस्य बिठा पाने में आप अक्षम रहेंगे। इस सप्ताह आपके पास कोई ऐसा प्रस्ताव आयेगा जिसके दूरगामी परिणाम अत्यन्त शुभ रहेंगे। तुला- सन्तान के प्रति अपने उत्तरदायित्वों को बखूबी निभायें अन्यथा टकराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। नौकरी वाले जातक अपने बॉस से दूरी बनायें रखें। वृश्चिक- नवयुवक हर विषय को गहराई से सोंचने का प्रयास करें। महिलायें अपने निज सम्बन्धों को बेहतर निभाने की कोशिश करें अन्यथा रिश्तों में दरार आ सकती है। धनु- सामाजिक सम्बन्धों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। परिवार में दुख दर्द से भरा माहौल रहने की आशंका है। धन से सम्बन्धित लम्बित मामलों में प्रगति होने के आसार है। मकर-कुछ संस्थाओं से अनुबन्ध करने के अवसर उपलब्ध होंगे। महिलायें कोई भी निर्णय सोंच-समझकर ले तो अच्छा रहेगा। कुम्भ- किसी नजदीकी व्यक्ति को अधिक महत्व न दें तो हितकर रहेगा। आपके परिश्रम के दूरगामी परिणाम लाभदायक रहेंगे। स्वास्थ्य को लेकर मन चिन्तित रह सकता है। मीन- शिक्षा सम्बन्धी चल रहे प्रयासों में सफलता मिलने के आसार हैं परन्तु व्यर्थ की समस्याओं में न उलझे। अपना कार्य पूरा करने के लिये पूरी शक्ति का इस्तेमाल करना पड़ेगा।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers