बरका पुलिस को मिली बड़ी सफलता एक वर्ष से फ़रार 5हजार रुपये ईनामी आरोपी चड़ा पुलिस के हथ्थे !

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 16, 2021
234

By: सोनू विश्वकर्मा

सिंगरौली/सरर्ई : बरका पुलिस की बड़ी कार्यवाही एवं कड़ी मसक्कतों से एक वर्ष से बाहर काट रहे फ़रारी स्थाई वारंटी आरोपी को बरका पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया, पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में SDOP के मार्गदर्शन से सरर्ई थाना प्रभारी के निर्देशन में बरका चौकी प्रभारी के द्वारा गठीत की गई टीम ने एक वर्षों से फ़रार स्थाई वारंटी आरोपी - संदीप सिंह बर्गाही जो की अपने पुरैल गाँव में रहता था लेकिन एक वर्ष से फरार था जिसे काफी मसक्कतों के बाद आज दिनांक -15/07/2021 को गिरफ्तार किया गया, जिसे जिला जेल पचौर भेज दिया गया है जिसके ऊपर पुलिस अधीक्षक द्वारा 5हजार रुपये का इनाम भी रखा गया था, जिसके ऊपर अपराध क्र.-470/20 धारा-450 IPC 376 अधिनियम के तहत पंजिबध्द था।

इन्होंने निभाई अपनी विशेष भूमिका

उक्त कार्यवाही के साथ बरका चौकी प्रभारी-विजय पुष्कर, एस.आई-राम निवास मिश्रा ए.एस.आई-परमहंस पाण्डेय आर-बीर प्रताप सिंह, आर-तेजभान सिंह, आर-पुष्पराज सिंह इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में समस्त टीम ने अपनी अहम भूमिका निभाई।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?