अपने नैतिक साहस का नीतीश कुमार जी परिचय दें : मोहम्मद वजीर अंसारी

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 14, 2020
496

By.जावेद बिन अली

मध्यप्रदेश भोपाल : ,मध्य प्रदेश और बिहार असेंबली चुनाव के नतीजे के बाद आज विशेष भेंटवार्ता में मोहम्मद वजीर अंसारी पूर्व डीजीपी छत्तीसगढ़ ने बिहार असेंबली के चुनाव के नतीजे पर प्रश्न पूछने पर साफ लफ्जो ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को नैतिक साहस का परिचय देते हुए तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने का ऑफर देना चाहिए lया फिर बीजेपी नंबर दो की पार्टी हैl उसको अपना सीएम बनाने का मौका देना चाहिए और इसके बावजूद यदि कोई तैयार नहीं होता है तो सहमति से किसी अन्य को बनाना चाहिएl 

उनका कहना था कि नीतीश जी को तो हरगिज़ मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहिए lनहीं तो बीजेपी उनकी रही सही भी कसर बाकी पूरी कर देगी ।

उन्होंने चिराग पासवान के बारे में प्रश्न पूछने पर कहां के बीजेपी के क्षेत्र साया में चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए और उनकी पार्टी के लिए जो कुछ किया है ।यह किसी से छुपा नहीं हैl बिना उनके ग्रीन सिंगल के ऐसा नहीं हो सकता है ?चिराग पासवान के पिताजी ने हमेशा हवा के रुख को पहचान कर अपनी रणनीति बनाते थे !और इसमें खुद मंत्री बनने में सफल होते थेl लेकिन बहुजन राजनीति और बहुजन संघर्ष को काफी धक्का लगा थाl और इस गद्दारी के लिए चिराग पासवान को बिहार की जनता याद रखेगी । 

उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश जी को यह भी देखना चाहिए कि उनके भीतर कोई ऐसा व्यक्ति तो नहीं है !जो उनकी जगह लेना चाहता है !जो भारतीय जनता पार्टी से मिला हुआ है!

उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि इससे बड़ा नीतीश जी की बेज्जती कब होगी ?नीतीश जी को महागठबंधन का साथ देना चाहिए! नहीं तो देर सवेर वहां पर आरजेडी से या कांग्रेस से विधायक बिक जायेंगे जैसा कि होते आ रहा है । हर पार्टी में मनुवादी और पूंजीवादी तत्वों ने जगह बना लिया हैl और उनको अपना स्वयं का स्वार्थ पूरी होनी चाहिए ।  भारत की गरीब बच्चों का हित इन पूंजीवादी मनुवादी को नहीं दिखाई देता है। 

उन्होंने यह भी कहा कि तेजस्वी इलेक्शन तो जीत गए हैं  । परंतु उनको टीवी एवं इलेक्शन कमिशन प्रशांत प्रशासनिक अधिकारी के बदौलत उनको जीता हुआ नहीं माना जा रहा है । इन सभी मुद्दों पर नीतीश जी को विचार करना चाहिए और यह भी विचार करना चाहिए किन किन कारणों से उनको जानबूझकर मिलीभगत से नुकसान पहुंचाया गया हैl


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?