कोरोना का कहर : जिंदगी मौत ना बन जाय, संभालों यारों

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 18, 2021
317

 मुसीबत : देशभर में फिर बढ़ने लगा कोरोना का खतरा, महानगरों से पलायन करने लगे परदेशी


राजनेता व अफसर से लेकर बॉलीबुड तक मंडराया कोरोना का खतरा, यूपी सहित अन्य राज्यों में बढ़ी सख्ती


छोटे-मोटे धंधा-व्यवसाय करने वाले लोगों पर मंडराने लगे संकट के बादल


By: शिवप्रसाद अग्रहरि
जौनपुर : देश के कई राज्यों में एक बार फिर कोरोना अपना सिर उठाने लगा है। हालात यह है कि सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद कोरोना संक्रमण के मामले घटने के बजाय और बढ़ते ही जा रहे है। जिसका आलम यह है कि कही-कही मामलों में बढ़ोतरी की वजह से सरकारी स्वास्थ्य सेवाएँ चरमरा गई है। रोजमर्रा की जिंदगी गुजारने वालों के लिए चीन का यह कोरोना मुसीबत का सबब बन रहा है।


दुर्भाग्य इस बात का है कि आज कोरोना वायरस का संक्रमण उन तमाम लोगों के लिए मौत का सबब बन रहा है जो कि अपनी आजीविका किसी तरह गुजारते है और सरकारी सिस्टम की बदइंतजामी के आये दिन शिकार हो रहे है। जिसका उदाहरण विभिन्न मीडिया चैनलों पर देखने को मिल रहा है।


कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए पूरे उत्तर प्रदेश में रविवार को वीकेंड लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है। अब यूपी में सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को बंदी रहेगी। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी बाज़ार-दफ़्तर बंद रहेंगे। इस दिन व्यापक सेनेटाइजेशन अभियान चलेगा। इसके साथ ही मास्क न पहनने वालों पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगेगा। बता दें कि यूपी में कुछ राजनेताओं के साथ साथ कई अफसर भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों, सीएमओ और टीम-११ के सदस्यों साथ समीक्षा बैठक के बाद यह फैसला किया। प्रदेश के सभी ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में रविवार को साप्ताहिक बन्दी होगी। प्रदेश में सभी के लिए मास्क लगाना अनिवार्य होगा, पहली बार मास्क के बिना पकड़े जाने पर १ हज़ार  रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।
वहीं, कोविड-१९ बढ़ते मामलों के चलते वाराणसी जिला प्रशासन ने शनिवार और रविवार को वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान किया है। दोनों दिन बनारस पूरी तरह से बंद रहेगा। सिर्फ दूध, ब्रेड, फल और सब्जी की ही दुकानों को सुबह १० बजे तक खोलने की अनुमति मिलेगी। शराब की दुकानें और बार भी दो दिन बंद रहेंगे। धार्मिक स्थलों पर भी प्रतिबंध लागू रहेगा।
यूपी सरकार के नए फरमान के मुताबिक, अगर दूसरी बार बिना मास्क के पकड़ा जाए तो दस गुना अधिक जुर्माना लगाया जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी जैसे अधिक संक्रमण दर वाले सभी १० जिलों में व्यवस्था और सुदृढ़ करने और स्थानीय जरूरतों के अनुसार नए कोविड हॉस्पिटल बनाने का आदेश दिया।


भारत सहित दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमण के नए मामले हर रोज सामने आ रहे हैं। दुनियाभर में कुल केस १३ करोड़ के पार पहुंच गए हैं और २९ लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। वहीं भारत में कुल मामले अब सवा करोड़ की संख्या के पार पहुंच गए हैं और कोरोना के कुल मौतों का आंकड़ा एक लाख ५० हजार के आंकड़े के पार पहुंच गया है। देश में आज शाम तक कुल एक करोड़, ४० लाख, ९५ हजार केस हैं। इनमें एक्टिव मरीजों की संख्या १४,८५,९५५ हैं।

वहीं इलाज के बाद संक्रमण से ठीक हो चुके लोगों की संख्या १,२४,७६,१९० है। अब तक कुल १,७३,१११मौतें देश में कोरोना से हुई हैं। दुनिया के दूसरे देशों से भारत की तुलना की जाए तो कोरोना प्रभावित देशों की सूची में भारत दूसरे नंबर पर है। सिर्फ अमेरिका में ही भारत से ज्यादा मामले हैं।
देश में महाराष्ट्र सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य है। बॉलीबुड जगत में भी कई लोग कोरोना की चपेट में आ चुके है।महाराष्ट्र में कोरोना के मामले ३५लाख के आंकड़े को पार कर गए हैं। वहीं महाराष्ट्र में अब तक ५८,७१५, मौतें हुई हैं। केरल में ११ लाख से ज्यादा तो कर्नाटक में १० लाख से ज्यादा केस हैं। आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में नौ लाख से ज्यादा कोरोना के मामले हैं। इसके बाद दिल्ली में सात तो पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में छह लाख से ज्यादा केस हैं। छत्तीसगढ़ में चार लाख तो मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, गुजरात, हरियाणा और राजस्थान में तीन लाख से ज्यादा केस अब तक मिले हैं। बिहार, असम, पंजाब में दो लाख से ज्यादा मामले हैं। जम्मू कश्मीर, झारखंड और उत्तराखंड में 1 लाख से ज्यादा कोरोना केस हैं।
पश्चिम बंगाल में जारी विधानसभा चुनाव के बीच मुर्शिदाबाद जिले की समशेरगंज विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार रेजुल हक का गुरुवार को कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया। कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद रेजुल हक का इलाज कोलकाता के एक अस्पताल में चल रहा था। पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के प्रदेश सचिव रोहन मित्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।
पश्चिम बंगाल कांग्रेस के सचिव रोहन मित्रा ने ट्वीट करते हुए बताया, 'मुर्शिदाबाद जिले में समशेरगंज विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी रेजुल हक का कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया है। यही सच्चाई है, जिसका हम सामना कर रहे हैं। जाग जाइए और सतर्क रहिए। इस साल बचे रहिए, जीवित रहिए ताकि अगले साल का बंगाली कैलेंडर देख सकें।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी। साथ ही लोगों से एक खास अपील की है। कार्तिकेय ने ट्वीट कर लिखा कि मैं कोविड-१९ पॉजिटिव हो गया हूं। अब कोरोना को हरा कर मिलूंगा दोस्तों। आप सब भी घर पर रहें, सुरक्षित रहें। मास्क, सेनीटाइजर का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। फिलहाल डॉक्टरों की सलाह पर अभी उन्हें घर पर ही आइसोलेट किया गया है। वहीं दूसरी ओर बेटे के पॉजिटिव आने पर सीएम शिवराज ने भी टेस्ट करवाया, जहां एंटीजन रिपोर्ट तो निगेटिव आई। अभी RT-PCR की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम सीएम के परिवार के सदस्यों की भी मॉनिटिरिंग कर रही है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के चलते आज राजधानी में कई नई पाबंदियों का ऐलान किया है। जिसमें सबसे अहम फैसला वीकेंड कर्फ्यू लगाने का है। दिल्ली में शनिवार और रविवार को कर्फ्यू रहेगा। केजरीवाल ने कहा है कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए वीएकएंड कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है ताकि लोगों को कोरोना से बचाया जा सके। जानिए वीकएंड कर्फ्यू में क्या पाबंदियां रहेंगी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने साफ किया है कि शनिवार और रविवार को किसी भी गैर जरूरी सड़कों पर आने और आवाजाही की इजाजत नहीं होगी। दिल्ली में वीकएंड पर सभी बाजार, दुकानें बंद रहेंगी। दिल्ली सरकार ने मॉल, जिम, स्पा, ऑडिटोरियम को बंद करने के निर्देश दिए हैं। रेस्तरां सिर्फ होम डिलिवरी कर सकेंगे। सिनेमा हॉल ३० फीसदी क्षमता पर चलाए जा सकेंगे। शनिवार-रविवार को वही लोग बाहर जा सकेंगे, जिनके पास कर्फ्यू पास होगा। इस दौरान अंतरराज्जीय परिवहन भी खुला रहेगा। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों और शादियों के लिए लोगों को कर्फ्यू पास देंगे।

केजरीवाल ने साफ किया कि वीकेंड कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं पर रोक नहीं होगी। यात्री अपना टिकट दिखाकर यात्रा कर सकते हैं। शादियों के लिए कर्फ्यू पास आवंटित किए जाएंगे। एक साप्ताहिक बाजार को एक दिन में और एक जोन के हिसाब से अनुमति दी जाएगी। साप्ताहिक बाजार में ज़्यादा भीड़ ना हो इसके लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं।
कोरोना के बीच रमजान का महीना रमजान भी शुरू हो गया है। ऐसे में कर्नाटक सरकार ने कोरोना संक्रमण के बचाव के चलते कई दिशा निर्देश जारी किए हैं। कर्नाटक सरकार ने कोरोना के मद्देनजर मस्जिदों में रमजान के महीने में होने वाले कार्यक्रमों के लिए गाइडलाइन जारी की है। कर्नाटक सरकार ने आदेश में कहा कि कंटेनमेंट जोन की मस्जिदें तब तक बंद रहेंगी जब तक क्षेत्र कंटेनमेंट जोन से बाहर नहीं आता। वहीं बड़ी संख्या में भीड़ जुटाने पर भी पूरी तरह से पांबदी लगाई गई है। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाना पूरी तरह से जरूर होगा।


केरल की सरकार ने भी कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते नए दिशा निर्देश जारी किए हैं। सरकार के आदेशों के मुताबिक ज्यादा से ज्यागा १०० लोगों को घर के अंदर एकत्रित होने और २०० तक लोगों को बाहर इकट्ठा होने की अनुमति दी गई है। वहीं राज्य में रात ९ बजे तक दुकानें खुली रहेगी। वहीं स्थानीय नेताओं को सामुदायिक कार्यक्रमों (इफ्तार पार्टी) से शामिल नहीं होने की अपील की है। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए रोजी रोटी की गरज से परदेश गए लोगों के अब पलायन करने का सिलसिला शुरू हो गया है। देशभर के विभिन्न हिस्सों में फैले कोरोना वायरस की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।कही लोगों का रोजी-रोजगार प्रभावित हो रहा है तो कही लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने में डर लगने लगा है। बिता वर्ष २०२० में लोगों ने कोरोना को लेकर जो सांसत व मुसीबत झेली, उसे अगर आज याद करते है तो एक बार मानवता की रूह कांप जाती है। आज  २०२१ में भी एक बार फिर वही समस्या सामने आ गई है। जिस प्रकार से हर दिन कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी हो रही है उसी प्रकार से सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं व सिस्टम तंत्र कोरोना को लेकर लापरवाही से बाज नहीं आ रही।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?