प्रधान मंत्री आवास योजना दिलाने के नाम पर फर्जी डूडा अधिकारी 20 से 25 हजार रुपए की कर रहे है वसूली

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 19, 2019
2521


by: अफसर अली

उत्तर प्रदेश : जौनपुर के मछली शहर नगर पंचायत के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी चल रहा है उस योजना का कुछ अराजक तत्वों द्वारा गलत ढंग से पैसा उगाई करने का मामला प्रकाश में आया है  

आप को बता दे कि प्रधानमंत्री आवास योजना विभाग का अधिकारी बताकर जो अपना नाम पंकज यादव व रवि कुमार मोबाइल नंबर 9157545600 है

प्रधानमंत्री आवास योजना  लेकर घर घर जाकर कह रहे हैं आपका नाम लिस्ट में आ गया है जिसका पैस आप कोो मििलाानेे है कुछ अराजक तत्व मिलकर अभी आपके खाते में ढाई लाख रुपए आने वाला है ढाई लाख में से 20 से 25 हजार देना कोई मुश्किल काम नहीं है

यह खबर जब प्रधानमंत्री आवास योजना के जूनियर इंजीनियर  पंकज यादव को लगी तो उनके पैर के नीचे से जमीन खिसक गई की  योजना के नाम पर दलालो द्वरा गरीब जनता को लूटने का काम चल रहा है  सम्बंधित अधिकारी पंकज यादव ने सभी मामले  की लिखित  शिकायत परियोजना अधिकारी जौनपुर को दे दिया है 

खबरें आज भी संवादाता अफसर अली से बात करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना  के जूनियर इंजीनियर पंकज यादव ने बताया जब हम सर्वे करने पहुंचे तो इस बात की जानकारी मुझे हुई कि मेरे नाम पर कोई ठगी कर रहा है उन्होंने लोगों से कहा आइंदा ऐसी कोई लोग अगर आए और आपसे पैसे की डिमांड करें तो इसकी सूचना पुलिस को दें


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?