ननिहाल में रह रहे युवक की लाश गोमती नदी में मीली

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 21, 2020
354

मो. हारून

जौनपुर :  लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कलीचाबाद में हत्या कर छात्र की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। उक्त छात्र की मौत का मामला पुलिस संदिग्ध बता रही है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतेजार कर रही है। शनिवार तडक़ेे गोमती नदी के पानी में बख्शा थाना क्षेत्र के अभयचन्दपट्टी गांव के अपने ननिहाल में रह रहे पवन कुमार यादव २५ साल पुत्र राजपति यादव शुक्रवार के दिन से घर से लापता था। आज उसकी लाश तडक़े नदी के किनारे पानी में पायी गयी।सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। लाश को पानी से बाहर निकाला गया। शरीर पर कहीं-कहीं खरोच का निशान देखा गया। इसके अलावा कोई गंभीर चोट नहीं दिखाई दी।

मृतक के परिजन हत्या कर लाश को फेंके जाने की जहां आशंका जता रहे है वहीं पुलिस घटना को संदिग्ध बता रही है। मृतक गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बसरथा गांव का मूल निवासी बताया गया है।वह काफी दिनों से अपने ननिहाल में रहकर टीडी डिग्री कालेज से शिक्षा ग्रहण कर रहा था मौके पर पुलिस अधीक्षक रामकरन नैयर, एसपी सिटी डा. संजय कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर रणविजय सिंह समेत प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार जेपी सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।मृतक की लाश का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?