छत्तीसगढ़ के नव निर्माण दिवस के मौके पर पूर्व डीजीपी एम डब्लू अंसारी ने आईना दिखायाll

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 01, 2020
280

छत्तीसगढ़ के नव निर्माण दिवस के मौके पर पूर्व डीजीपी एम डब्लू अंसारी ने आईना दिखायाll

By. जावेद बिन अली द्वारा

रायपुर : छत्तीसगढ़ के पूर्व डीजीपी मोहम्मद वजीर अंसारी ने त्तीसगढ़ के नव निर्माण दिवस के मौके पर माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को एवं समस्त छत्तीसगढ़ वासियों को बहुत-बहुत मुबारक और बधाई देते हुए अपने एक विशेष भेंटवार्ता में आईना दिखाने का प्रयास निम्नलिखित बिंदुओं पर दिखाया हैl और इस तरह का प्रयास तमाम जिंदा लोगों को अपने सरकार के बारे में देने की जरूरत होती हैl लेकिन विगत दो दशक से मीडिया से लेकर सामाजिक कार्यकर्ता एवं राजनीतिक पार्टी के लोग मात्र सरकार की खुशामदीķ अलावा कुछ रहता नहीं है जिसके कारण आज पूरे भारत अर्थव्यवस्था से लेकर तमाम समस्याओं में तमाम सरकारें फेल नजर आ रही हैं पूर्व डीजीपी मोहम्मद हाजी अंसारी ने बताया है कि

. जब पहली बार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ में ख्वाजा गरीब नवाज यूनिवर्सिटी बनाने का वादा किया था lजो आज दिनांक तक ख्वाजा ख्वाजा गरीब नवाज यूनिवर्सिटी नहीं बनाई गईl माननीय भूपेश बघेल जी से निवेदन है कि अब ख्वाजा गरीब नवाज अल्पसंख्यक यूनिवर्सिटी अवश्य बनाएंl माननीय भूपेश बघेल जी से अल्पसंख्यकों की काफी आशाएं हैंl .

उन्होंने यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में वक्फ जायदाद को काफी मात्रा में अवैध रूप से कब्जा एवं वक्त जमीनों को बेचा और खरीदा गया हैl माननीय भूपेश बघेल जी को एवं संबंधित मंत्री जी को विशेष ध्यान देने की जरूरत है lएवं पूर्व में जो भी अध्यक्ष रहा हो एवं पदाधिकारी रहे हो उनके खिलाफ भी कार्रवाई करने की आवश्यकता है.l

उन्होंने यह भी बताया कि आज समूचे छत्तीसगढ़ में उर्दू अध्यापकों की बहाली पिछले 15 सालों में नहीं की गई हैl अब तत्काल उर्दू अध्यापक अध्यापकों को तत्काल बहाली की जाए एवं नियुक्ति की जाएl विनय रोजी-रोटी से जुड़े हुए उर्दू प्रेम साबित नहीं हो सकता हैl.

उन्होंने यह भी बताया कि इस क्षेत्र के . स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हाजी Rauf Mehvi रूप रोउफ मेहंदी के नाम पर उनके आदर में रोड एवं गवर्नमेंट पुस्तकालय या स्मारक बिल्डिंग आदि का निर्माण किया जाए. जिसे अल्पसंख्यक समुदाय में विश्वास पैदा हो.l

उन्होंने मदरसों की तरफ ध्यान आकर्षित करते हुए सरकार का ध्यान आकर्षित कराया है कि. समूचे छत्तीसगढ़ में मदरसों को अनुदान आदि नहीं दिया जा रहा है lएवं मदरसों को आधुनिकरण करने का कार्य एकदम रुक गया हैl इस ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है.

उन्होंने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अल्पसंख्यक के आर्थिक समाजिक शैक्षणिक एवं एवं उनके समुचित उत्थान के लिए 15 पॉइंट प्रोग्राम्स ब्रा किया गया है lपरंतु इस प्रोग्राम का आज तक सही ऑसम के तौर पर लागू नहीं किया गया हैl कृपया इस ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है इसी प्रकार कांग्रेस ने अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए जो भी नीति बनाई है उसको लागू किया जाए.l

उन्होंने अफसोस प्रकट करते हुए कहा कि अब तक छत्तीसगढ़ में पिछली सरकार ने सच्चर कमीशन की सिफारिशें एवं रंगनाथ मिश्रा कमीशन की सिफारिशों को लागू नहीं किया गया हैl कृपया इस इस ओर ध्यान देते हुए इन सिफारिशों को छत्तीसगढ़ में अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए लागू किया जावे.l

माननीय भूपेश बघेल जी से अल्पसंख्यकों की काफी आशाएं हैंl और आपसे पूरी उम्मीद है कि इस ओर विशेष ध्यान देकर कार्रवाई करेंगे.lएक बार पुणे समस्त छत्तीसगढ़ वासियों को नव निर्माण दिवस पर बधाई एवं माननीय भूपेश जीव को भी बधाई धन्यवाद. हैl


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?