महात्मा गांधी की १५१ वी जयन्ती पर एनपीएस भारत छोड़ो आन्दोलन

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 02, 2020
547

by : जावेद बिन अली 

राजस्थान जयपुर : आज १८५७ महान क्रांतिकारी शेख भिखारी अंसारी , महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन के अवसर पर न्यू पेंशन स्कीम एम्पलाईज फैडरेशन आंफ राजस्थान की प्रदेश उपसचिव श्रीमती प्रमिला सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा १९२० में शुरू किये असहयोग आन्दोलन को इस वर्ष, १०० वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में न्यू पेंशन स्कीम को रद्द कर पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने हेतु चलाये जा रहे प्रान्त व्यापी जन-जागरण कार्यक्रम के आगामी चरण के तहत -

राजस्थान के एनपीएस कार्मिकों ने २ अक्टूबर २०२० शुक्रवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए प्रार्थना की एवं बापू से राजस्थान सरकार को सद्बुद्धि प्रदान करने का निवेदन किया ताकि राज्य सरकार जनवरी २००४ के बाद नियुक्त राजस्थान के पांच लाख एनपीएस कर्मचारियों/ अधिकारियों पर थोपे गये राजस्थान सिविल सर्विस (कन्ट्रीव्यूटरी पेंशन) रूल्स २००५ को रद्द करते हुए उसके स्थान पर राजस्थान सिविल सर्विस (पेंशन) रूल्स १९९६ लागू करे।

दिनांक २ अक्टूबर २०२० को राजस्थान सहित देशभर के एनपीएस कर्मचारियों ने दोपहर २ बजे से सायं ६ बजे तक ट्विटर महाअभियान में भाग लेकर विधायकों, सांसदों सहित मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री को टैग कर ट्वीट करते हुए  हैश टैग को राजस्थान सहित देशभर में करवाया।

इस अवसर पर स्थानीय पार्क गांधी में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसके वाद वक्ताओं ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री को उनके जन्म दिवस पर याद करते हुए जनवरी  के बाद नियुक्त राजस्थान के पांच लाख एनपीएस कर्मचारियों/ अधिकारियों के लिये पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए मुख्यमंत्री जी को सद्बुद्धि देने का २००४ निवेदन किया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?