97 लाख रुपए के घोटाले की जांच के लिए पहुंचे अधिकारी नहीं की पूरी जांच: सिकायत कर्ता का आरोप

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 13, 2020
499

 

रिपोर्टर :अफसर अली

उत्तर प्रदेश:  जौनपुर मछली शहर ग्राम अरुआ विकास खंड सुजानगंज के प्रधान पवारूराम सरोज व सीक्रेटरी हल्का द्वारा ग्राम पंचायत बीते लगभग पांच सालों में विकास कार्य के नाम पर फर्जी काम दिखा कर 94 लाख 67 हजार  आठ सौ बीस रुपए मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास व शौचालय को छोड़कर निकाला गया इसी को लेकर सैकड़ों की तादाद में ग्रामीणों ने तहसील दिवस के अवसर पर तहसील परिसर में प्रधान के खिलाफ जिला अधिकारी व उप जिला अधिकारी मछली शहर मंगलेश दुबे को प्रार्थना पत्र देकर निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की थी जिला अधिकारी व DPRO के आदेश पर अजय प्रताप सिंह जांच अधिकारी अपनी पूरी टीम के साथ विकासखंड सुजानगंज के अरुआ गांव में दिनांक 03/01/2020 को दोपहर के 2:00 बजे पहुंचे जहां पर प्रधान के नाति प्रविण सरोज उसके साथी व सेक्रेटरी पहले से ही मौजूद थे और जिन लोगों ने एप्लीकेशन दिया था उनको गांव में पहुंचने के बाद जांच अधिकारी विजय प्रताप सिंह फोन कर सूचित किया.


शिकायत कर्ताओं रुपेश गौड़ का आरोप है कि जांच अधिकारी हम लोग को सूचित किए बगैर गांव पहुंच गए हम लोग मौके पर मौजूद नहीं थे हमको फोन किए तो हम लोग जो थे मौके पर पहुंचे तो देखा प्रधान का नाति और उनके सारे सहयोगी व सेक्रेटरी पहले से ही मौके पर मौजूद थे जांच अधिकारियों ने आनन-फानन में सिर्फ 10 जगह की जांच की जबकि हमने एप्लीकेशन में लगभग 50 कार्य को चिन्हित किया था शिकायत कर्ताओं का कहना है कि इस जांच से हम लोग संतुष्ट नहीं हैं क्योंकि जिस जगहों का हम लोगों ने चिन्हित किया था उसे निराधार बताकर अधिकारी हमें गुमराह करके हम लोगों से यह कह कर साइन कराया गया कि आपके गांव के प्रधान के खिलाफ सारे सबूत है और उनके ऊपर FIR आप लोग कराना चाहते हैं तो हमें चार लोग साइन करके दीजिए यही कह कर गुमराह करके फर्जी तरीके से साइन कराई गई .


जब मीडियाकर्मियों ने जांच अधिकारी अजय प्रताप सिंह व सेक्रेटरी से इसके बारे में पुछा कि जो कुछ भी आपने जांच किया है उस में क्या गड़बड़ी पाई गईं तो उन्होंने गोल मटोल शब्दों में कहा कि अभी हमारे पास अभिलेख नहीं है और जो अभिलेख हमें मिला है वह घर पर हम मिलान करने के बाद तभी बता सकते हैं कि इसमें क्या गड़बड़ी पाई गई उनका कहना था अभी कार्य की कोई कॉपी मौजूद नहीं है हम घर पर इसका मिलान करेंगे तभी बता पाएंगे जब मीडिया वालों ने सिक्रेटरी से बात की तो उनका कहना  था मैं यहां कार्य योजना की कॉपी लेकर नहीं घूम रहे हैं और जो यह लोग बता रहे हैं उस कार्य का पैसा निकला ही नहीं जबकि शिकायत कर्ताओं से बात की तो उन्होंने कहा हमारे गांव में कोई कार्य हुआ ही नहीं और ना ही इंटरलॉकिंग हुई और यहां पर कई  लाखों की मिलीभगत से लूट हुई है और अधिकारी वहां की जांच नहीं किए और हम लोगों को गुमराह करके कुछ शिकायत कर्ताओं से ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई व FIR करने के लिए साइन करा ली गई है।जिससे हम लोग संतुष्ट नहीं हैं और यह समझ नहीं पा रहे हैं कि FIR किस बेस पर करेंगें  और अधिकारी आधी अधूरी जांच की जिससे हम लोग संतुष्ट नहीं हैं इसकी शिकायत अब हम लोग जिला अधिकारी महोदय जौनपुर से करेंगे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?