To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
रिपोर्ट: अफसर अली
जौनपुर मछली शहर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा प्राथमिक विद्यालय सरायदेवा रामपुर खुर्द में काया कल्प के तहत कराये जा रहे कार्य का निरीक्षण किया विद्यालय के गार्डन व फर्श कमरो में टाइल्स तथा विद्यालय प्रंगड में इन्टरलाकिंग का कार्य कराया जा चुका है जिलाधिकारी ने विद्यालय में छत पर टूटे हुए प्लास्टर कराने एल ई डी बल्ब नये पंखे तथा कक्षा में नये बोर्ड लगाने के निर्देश दिये बच्चों को हाथ धोने के लिए वाशबेसिन लगाने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये
जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में की गयी बैठक में प्रत्येक ब्लाक के 15-15 विद्यालयो में 30 नवम्बर तक कायाकल्प के तहत कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये थे जिसे बढ़ाकर जिलाधिकारी द्वारा 10 दिसम्बर तक कर दिया गया है व सफाई कर्मी को दीया दिशानिर्देश गांव के सभी घरों में रखा जाए कचरे का डब्बा और सफाई कर्मी से कहा घर घर जाकर कचरा उठाकर गांव के बाहर दो गड्ढे खुदवा कर कचरा उसमें फेंका जाए जब वह भर जाए तो उससे किसानों को दे दो वह खाद का काम करेगा वही आवारा पशुओं के लिए कहा गांव के बाहर जो सरकारी जमीन पड़ी हुई है उसे बांस बल्ली से घेरकर पशु साला बना दिया जाए और सरकार की तरफ से एक पशु को ₹30 प्रतिदिन दिया जाएगा वहीं गांव के एक आदमी को उस पर रख दिया जाए जिसे सरकार की तरफ से ₹5000 महीना दिया जाएगा उसके देखरेख करने के लिए है।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers