जनपद स्तरीय संघ कलस्टर राष्ट्रीय पोषण माह दिवस का आयोजन

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 24, 2019
332


उत्तर प्रदेश: जनपद बहराइच के ब्लाक फखरपुर सत्यम प्ररेणा संकुल स्तरीय संघ कलस्टर बौंडी ग्राम पंचायत अमवा तेतारपुर में समूह सखी पायल के यहां स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने मिलकर रंगोली बनाई वहीं दूसरी ओर महिलाओं के बीच राष्ट्रीय पोषण माह के बारे में बताया गया राष्ट्रीय पोषण माह का मुख्य उद्देश्य के बारे में लोगों को डॉ सरद कुमार ने समझाते हुए सभी लोगो को जानकारी उपलब्ध कराया जिसमें डीपीआरओ बेचेलाल,एमबीके पप्पू गौतम,बीआरपी सुमना वती,गीता देवी,ब्लाक मिशन मैनेजर राम शंकर,डीएमएमएम मानमेंद्र यादव, यूनि सेफ भाई सेली, बीके संतोषन कुमार,आंगनबाड़ी सुपरवाइजर पुसपा वर्मा,स्मिर्ता ,सीडीपीओ सुरेन्द्र कुमार यादव व समस्त समूह की समूह सखी और वादा सखी भी रही मौजूद ।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?