प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान की उडा रही प्रधान गीता देवी धज्जियां

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 07, 2019
550


रिपोर्ट : मेराज अहमद 

 बहराइच, तहसिल-महसी वि, -महसी के ग्राम पंचायत गुरदत्त सिंह गरेठी के मजरा चमारन गरेठी का हाल कुछ इस तरह है कि पूरा गांव खंडहर में तब्दील हो चुका है लेकिन महसी ब्लाक के वीडियो व चमारन गरेठी के प्रधान गीता देवी की आंखें बंद गीता देवी का भतीजा पंकज प्रधान प्रतिनिधि का कार्यभार संभालता है लेकिन उसका एक ही सूत्रीय कार्य जनता के साथ धांधली करना व जनता को बेवकूफ बनाना इसी तरह भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान की उड़ती रहेंगी धज्जियां। 

देखा जाए तो इस ग्राम पंचायत के अंदर वैसे तो कहीं शौचालय का निर्माण हुआ होगा नहीं तो इस चमारन गरेठी मजरा में एक भी शौचालय का निर्माण नहीं है सारे घर कच्चे व फूस के बने हुए हैं । ग्रामीण सड़कों पर शौच करने को मजबूर संक्रामक बीमारियों के ग्रामीण हो रहे शिकार पूरा गांव प्रधान की इस कार्यशैली से असंतुष्ट। 

आखिर कब तक चलेगा इस ग्राम पंचायत प्रधान का यह कार्य क्यों महसी वीडियो नहीं दे रहे ध्यान सारी योजनाओं से वंचित हैं ग्रामीण देखा जाए तो इस चमारन गरेठी में सड़कों पर निकलना दुश्वार हो रहा है एक भी सड़क सही नहीं है। नाली, खड़ंजा, शौचालय, आवास, सारी योजनाओं से वंचित हैं ग्रामीण जैसे कि आप देख रहे हैं कि इस किस तरह इस सड़क का है बुरा हाल। राहगीरों को मजबूरी में गंदगी में पैर रखकर निकलना पड़ रहा इसमें आखिर क्या है राहगीरों की कमी जब ग्राम प्रधान, सेक्रेटरी, व महसी वीडियो ने इस ग्राम पंचायत को ओडीएफ घोषित कर फाइनल किया लेकिन महसी वीडियो की कार्यशैली पर उठते हैं सवाल उनके ग्राम पंचायत चमारन गरेठी में एक भी शौचालय का नहीं हुआ निर्माण आखिर बताइए महसी वीडियो सेक्रेटरी ने कैसे किया चमारन गरेठी ग्राम पंचायत को ओडीएफ।

महसी वीडियो, सेक्रेटरी, गरेठी गुरुदत्त सिंह के प्रधान ने जमकर लूटा इस ग्राम पंचायत को भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान की अच्छी तरह से उड़ा डाली ग्राम प्रधान ने धज्जियां।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?