मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बसपा के प्रत्याशी को वोट देने की अपील,बवाल मचने पर दी सफाई

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 24, 2019
537

जौनपुर: जौनपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने चुनाव में सपा बसपा गठबंधन के प्रत्याशी को जीताने की अपील की है। यह हम नही कह रहे है बल्कि कलेक्ट्रेट परिसर में फेंके गए ये पीले रंग के पर्चे बता रहे है।इस पर्चे में सीएमओ की तरफ से समाजवादी पार्टी समर्थित बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवारों को सहयोग एवं समर्थन देने का अनुरोध किया गया है। इस पर्चे ने स्वास्थ्य विभाग में सनसनी फैला दिया है। सीएमओ ने आनन फानन में प्रेस वार्ता बुलाकर अपनी सफाई पेश करते हुए कहा कि यह मेरे विरोधियो द्वारा साज़िश रचना बताया जा रहा है।
 डॉ रामजी पांडेय ने कहा कि जब से मैंने कार्यभार संभाला है उसके बाद से ही विभाग के कई लोगों द्वारा मुझे हटाने का प्रयास किया जा रहा है।  बीते नवम्बर माह में एक पक्ष द्वारा धरना प्रदर्शन कराया गया था उसमे कामयाबी नही मिला तो अब चुनाव के समय में यह घटिया कृत्य किया गया है। सीएमओ ने अज्ञात लोगो के खिलाफ लाइन बाजार थाने में तहरीर दिया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?