संविधान, आरक्षण, लोकतंत्र कृषि, उद्योग और रोज़गार बचाने का चुनाव:- बलराम यादव

By: Mohd Haroon
May 03, 2024
280

एक ओर संविधान खत्म करने वाला एनडीए गठबंधन हैं तो दूसरी ओर संविधान बचाने वाला इंडिया गठबंधन:- बाबूसिंह कुशवाहा

जौनपुर : लोकसभा चुनाव में छठवें चरण के मतदान हेतु नामांकन के पाचवें दिन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बाबूसिंह कुशवाहा ने एक विशाल जन सैलाब के साथ कलेक्ट्रेट स्थित जिला निर्वाचन अधिकारी के कक्ष में पहुंच कर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

नामांकन से पूर्व समारोह के मुख्य अतिथि सपा के राष्ट्रीय महासचिव, एमएलसी और पूर्व मंत्री बलराम यादव ने कहा कि ये चुनाव संविधान, लोकतंत्र, आरक्षण बचाने के साथ ही कृषि और रोज़गार बचाने का भी चुनाव है इसलिए इस चुनाव में यदि चूक हुई तो शायद फिर चुनाव ही न हो।उन्होंने अपार जनसमूह का आवाहन किया की सपा और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बाबूसिंह कुशवाहा को भारी मतों से जिताएं।

नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद श्री कुशवाहा मीडिया से रूबरू होते हुए जौनपुर संसदीय सीट पर समाजवादी पार्टी की जीत का दावा करते हुए कहा कि यह चुनाव संविधान बचाने का चुनाव है।एक तरफ तो संविधान खत्म करने वाला एनडीए गठबंधन है तो दूसरी ओर संविधान बचाने वाला इन्डिया गठबंधन है। जनता अबकी बार इन्डिया गठबंधन के साथ आ चुकी है। यह चुनाव लोकतंत्र बचाने के लिए भी हो रहा है।

उन्होंने कहा आज चुनाव में मुद्दा है मंहगाई भ्रष्टाचार बेरोजगारी और हमारे युवाओ को अग्निबीर योजना के साथ ठगहारी का मुद्दा है। चुनाव में जनता का आशीर्वाद मिलने के बाद जौनपुर के विकास, मेडिकल कॉलेज के अधूरे कामों को पूर्ण करना, किसनो को उनके उपज का सही और उचित मुल्य दिलाने का काम प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा।

आज पूरे की जनता संविधान बदलने वालो के खिलाफ उनको सबक सिखाने का मन बना चुकी है। संविधान बदलने वालो के खिलाफ अब जनता सपा को जिता रही है। उन्होंने बताया कि प्रशासन हम लोगो पर फर्जी तरीके से आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज करा रहा है। जो उचित नहीं है। इसके पूर्व समाजवादी पार्टी के केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर बाबूसिंह कुशवाहा के नेतृत्व में एक विशाल जन सभा हुई जिसमें जिले के सभी नेता और विधायक गण मौजूद रहे और सपा कार्यकर्त्ताओ को सम्बोधित करते हुए चुनाव में जीत दर्ज कराने के लिए जोश भरा।

इसके बाद एक विशाल जलूस के साथ बाबूसिंह कुशवाहा के नामांकन का कारवां निकला इस चिलचिलाती धूप में सपाई जनो का जोश और हुजूम संकेत दे रहा था कि परिणाम क्या आने वाला है।नारे और बाजे गाजे ढोल नगाणा के साथ बाबूसिंह कुशवाहा के जलूस का कारवां कलेक्ट्रेट गेट तक गया वहां से आयोग के नियमों के अनुसार लोग जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष पहुंच कर नामांकन पत्र दाखिल किए है।

नामांकन से पूर्व केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर विशाल सभा को जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई, विधायकगण लकी यादव, डा.रागिनी सोनकर, पंकज पटेल, शिक्षक एमएलसी लालबिहारी यादव,पूर्व मंत्री दीपचंद सोनकर, पूर्व एमएलसी लल्लन प्रसाद यादव, राजनारायण बिंद, लालबहादुर यादव, पूर्व विधायक मो. अरशद खान, श्रद्धा यादव, पूर्व विधायक उदयलाल  मौर्य,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव पूर्व मंत्री राजभर जी, पूर्व जिलाध्यक्ष डा. अवधनाथ पाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज, आप जिलाध्यक्ष सूर्यनारायण सिंह मुन्ना, वीआईपी अध्यक्ष इंद्रजीत निषाद, कॉमरेड ऊदल यादव, जन अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रसेन पाल, राष्ट्रीय महासचिव अजीत प्रताप कुशवाहा,सहित सभी विधानसभाओं के अध्यक्षगण सहित सपा गठबंधन दल के अन्य नेताओं ने संबोधित कर लोकसभा जौनपुर के प्रत्याशी बाबूसिंह कुशवाहा को बहुमत से जिताने की अपील की।

इस अवसर पर राजनाथ यादव, हिसामुद्दीन शाह, विवेक रंजन यादव,  राजन यादव, जयहिंद यादव, राजेश यादव, शर्मिला यादव, पूनम मौर्य, श्याम बहादुर पाल, इरशाद मंसूरी, हीरालाल विश्वकर्मा शाहनवाज खान शेखू, फैसल यासीन, पंकज सोनकर, अबूजर शेख, सरफराज अंसारी,  आफाक अहमद पूर्व सभासद, अशफाक मंसूरी, अलमास सिद्दीकी, अनिल यादव, दीपक गोस्वामी, जितेंद्र यादव, राजमूर्ति सरोज, आनंद गुप्ता, दिलीप प्रजापति, गुड्डू सोनकर, भानु मौर्य, गुलाब यादव सहित बड़ी संख्या में सपा और गठबंधन दलों के नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य तथा संचालन ज़िला महासचिव आरिफ हबीब ने किया।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?