बिजली विभाग की लापरवाही ने ले ली दरोगा की जान

By: Nooman Babar
Apr 26, 2023
82

सेवराई : (गाजीपुर) बिजली विभाग की लापरवाही ने पुलिस विभाग से रिटायर हुए एक दरोगा की जान ले ली। वर्षों से खेत में लटक रहे हाईटेंशन लाइन के तार की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। दरोगा की मौत से परिवार में चीखपुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल करने के बाद अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।

गहमर कोतवाली के बारा गांव निवासी जंगली चौधरी (64) उत्तर प्रदेश पुलिस से दरोगा के पद से रिटायर्ड हुए थे। जंगली चौधरी के दो पुत्र जितेंद्र चौधरी और कृष्णा चौधरी हैं। बड़ा पुत्र जितेंद्र बरेली में रेलवे में कार्यरत है। जितेंद्र के जुड़वा बच्चे पैदा हुए हैं। बुधवार को घर में बरही कार्यक्रम चल रहा था। नात - रिश्तेदारों में निमंत्रण बांटा गया था। घर में सोहर गाया जा रहा था। बुधवार दोपहर जंगली चौधरी बारा बाजार से मिठाई लेकर साईकिल से घर जा रहे थे। तभी खेत में हाईटेंशन लाइन के झूल रहे तार की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस और विद्युत विभाग के अधिकारियों को फोन पर घटना की सूचना दी, दारोगा की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि खेतों में चार फीट की ऊंचाई पर हाईटेंशन लाइन की तार लटक रही है। तार ऊपर करने के लिए कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। दरोगा की मौत के बाद सूचना देने के बाद भी बिजली विभाग का कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। इसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। मृतक की पत्नी, बेटे, बेटियों और भाई का रो - रोकर बुरा हाल है। इस संबंध में चौकी प्रभारी बारा मनोज तिवारी ने बताया कि परिजन शव को लेकर जिला अस्पताल चले गए। पुलिस को भेजकर पोस्टमार्टम सहित आवश्यक कार्रवाई कराई जाएगी।


Nooman Babar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?