दो ट्रैक्टर व एक जेसीबी सीज,खनन माफियाओं में हड़कंप मचा

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 31, 2022
157

सेवराई : (गाजीपुर) एसडीएम  राजेश प्रसाद चौरसिया  ने अवैध रूप से हो रहे मिट्टी खनन कार्य की सूचना पर कार्यवाही करते हुए मौके से मिले मिले दो ट्रैक्टर व एक जेसीबी को सीज कर दिया। खनन अधिकारी द्वारा दोनों ट्रैक्टर व एक जेसीबी पर भारी जुर्माना की कार्रवाई की गई है। जिससे संबंधित मिट्टी खनन कर रहे माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

गहमर कोतवाली क्षेत्र के करहिया गांव के समीप बीते कई दिनों से ग्रामीणों के द्वारा अवैध रूप से हो रहे मिट्टी खनन की शिकायत की जा रही थी। जिस पर मंगलवार की दोपहर सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीएम सेवराई राजेश प्रसाद चौरसिया ने मौके से दो ट्रैक्टर ट्राली पर मिट्टी लदे पाए जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया। साथ ही मिट्टी की खुदाई कर रहे एक जेसीबी को भी सीज करने के लिए मुकामी पुलिस को निर्देशित किया। 

गौरतलब हो कि शासन द्वारा मिट्टी खनन पर पूर्णत: रोक लगा दी गई है। किसानों के भूमि समतलीकरण अन्य कार्यों में जरूरत पड़ने वाली मिट्टी के लिए सक्षम अधिकारी द्वारा आदेश मिलने के पश्चात ही मजदूरों के जरिए मिट्टी खनन का कार्य किया जाना है। बावजूद इसके खनन माफियाओं द्वारा अवैध रूप से जेसीबी के जरिए मिट्टी खनन का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा था। एसडीएम द्वारा हुई इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

एसडीएम सेवराई राजेश प्रसाद चौरसिया ने बताया कि किसी भी दशा में तहसील क्षेत्र में अवैध रूप से मिट्टी खनन का कार्य नहीं होने दिया जाएगा। सीज किए गए जेसीबी खनन अधिकारी पांच लाख रुपये एवं दोनों ट्रैक्टरों पर क्रमशः 50-50 हजार रुपये जुर्माने की संस्तुति की गई है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?